
कुंडली भाग्य के आज के लिखित अपडेट में, शर्लिन पृथ्वी से कह रही होती है कि बेबी मुझे तुम्हारा थैंक यू नहीं चाहिए मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए तभी वहां ऋषभ आ जाता है और वो लोग ऋषभ को नहीं देखते, वहीं पृथ्वी कहता है लाखो करोड़ो में सिर्फ एक ही इंसान ऐसा होगा जिसको इतना प्यार मिलता होगा और वो किस्मत मेरी है वहीं इनकी बाते ऋषभ सुनता है ये सब सुनकर देखकर ऋषभ हिल जाता है और वो काफी इमोशनल हो जाता है वहीं वो घर आने लगता और गाड़ी में उनकी द्वारा की गई बातों को सोचता है और शराब पीता है और फिर सर्लिन की पुरानी बातों को याद करता है।
वहीं दूसरी तरफ सोनाक्षी सबको देखती है और कहती है करन अब तक घर नहीं आया फिर प्रीता वहां आती फिर सोनाक्षी उससे करन के बारे में पूछती है फिर प्रीता कहती है करन तो प्रेक्टिस पर गया हुआ है और आज लेट आएगा वहीं ऋषभ शराब पीकर नशे में घर मे प्रवेश करता है और वो गिरता है तभी सब लोग कहते है संभल के तभी प्रीता उससे पूछती है तुम ठीक हो न जिसके बाद वो कहता हां मैं ठीक हूं वहीं प्रीता सोचती है ये महक ऋषभ जी ने शराब पी है वहीं करीना बुआ ऋषभ को खाना खाने को कहती है और राखी ऑन्टी भी बुलाती है लेकिन को किसी की नहीं सुनता फिर सब लोग कहती है इसे क्या हुआ वहीं प्रीता उन सब की बाते टालते हुवे कहती है नहीं इन्हें कुछ नहीं हुआ अभी वो थके हुवे है न इसलिए वो हाथ मुह धोकर खाने आएंगे वहीं प्रीत सोचती है ऋषभ जी ने आज ड्रिंक क्यों किया है और इतना परेसान क्यों दिखाई दे रहे है। और कुछ खोये खोये से दिखाई दे रहे है कुछ तो हुआ है इनके साथ वहीं दूसरी तरफ ऋषभ शर्लिन की बातें सोच सोचकर बहोत परेसान दिखाई देता है और वो अपने आप से कहता है कि मेरे पीठ पीछे ऐसा हो रहा है शादी के बाद मैंने किसी को आंख उठाकर भी नही देखा फिर वो कहता है मैं पता लगा के रहूंगा की शर्लिन के पेट मे बच्चा किसका था फिर वो आलमारी से कोई पेपर ढूंढता है और सब सामान बिखेर देता है।
दुसरी तरफ शर्लिन वहां आती है और सब उसे खाना खाने के लिए कहते है तभी प्रीता कहती है तूम अपना और ऋषभ जी का खाना एकसाथ ले जाओ दोनों एक साथ बैठ के खाना फिर शर्लिन खाना लेकर जाती तभी प्रीता उसे रोक लेती है और कहती है मैं सबके सामने बोल नहीं पाई और वो शर्लिन को बताती है कि ऋषभ जी का आज मूड ठीक नहीं लग रहा था और वो काफी टेंसन में लग रहे थे। वही शर्लिन खाना लेकर अंदर जाती है और वो कमरे का हाल देखकर हिल जाती है वहीं ऋषभ शर्लिन से पूछता है कि उसके पेट में बच्चा किसका था।