Amazing Facts In Hindi | 76 मजेदार रोचक तथ्य

जापान में एक ऐसा होटल है जहां आपको रहना खाना बिल्कुल मुफ्त है लेकिन इस बात की शर्त है कि आपको रातभर यूट्यूब पर लाइव दिखाया जाएगा।
वाराणसी के कटारी गांव में रहने वाली कुसुमवती देवी एक ऐसी महिला है जो पिछले 63 सालों से रेत खा रहीं है एयर वो पूरी तरह से ठीक है।
गर्लफ्रैंड से बदला लेने का अजीब मामला शिकागो में देखने को मिला जहां एक व्यक्ति ने एक 44 हजार रुपये कीमत की एक कार खरीदी जिसे वो अपनी पूर्व गर्लफ्रैंड के नाम पर पंजीकृत कर दिया और बाद में उसे हवाई अड्डे पर पार्क कर दिया जहां कार को खड़े खड़े 678 पार्किंग टिकट और 74 करोड़ रुपये फाइन इकठ्ठा हो गया, सरकार अब उस लड़की से भुगतान