FAU-G Game pre-resgistration starts On Google play store

FAU-G गेम जिसका पूरा नाम Fearless and United Guards है वो बहोत ही इंतजार के बाद प्ले स्टोर पर आ गयी है, हालांकि आप इसे अभी इंस्टॉल नहीं कर सकते क्योकिं इसे अभी प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए प्ले स्टोर पर डाला गया है और ये  30 से 90 दिन के अंदर या फिर उससे भी पहले लांच हो सकता है, यदि आप इस गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन करते है तो जब भी ये गेम लांच होगा तभी ये आपके मोबाइल में डाऊनलोड हो जाएगा और आप इसे खेल पाएंगे हालांकि इस गेम का साइज क्या होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, pubg mobile के इंडिया में बैन होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसके बारे में जानकारी दी थी और अक्टूबर में इस गेम का टीज़र भी हमे देखने को मिला था, टीज़र में हमें ये पता चला था कि ये कोई बैटल रोयाल नही बल्कि स्टोरी बेस्ड गेम होगी जो कि गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है और पूरा गेमप्ले इसी के इर्ध-गिर्ध रहेगा, Fau-G गेम को बेंगलुरु स्थित एन क्योर गेम्स नामक कंपनी ने बनाया है।

Faug game download

बताया जा रहा है इस गेम के अन्दर स्टोर भी होगा जिससे आप गेम स्किन्स या जो भी होगा आप खरीद सकते है और दो अलग अलग करेंसी है जो एक आपको गेम में फ्री मिलेगी और दूसरी आपको खरीदना होगा, और इस गेम का विनर रैंकिंग के हिसाब से निर्धारित होगा।

FAU-G pre-resgistration-click here

Leave a Comment