Love facts in hindi |प्यार के बारे मे मज़ेदार साइकोलॉजी तथ्य

यदि आप किसी से सच्चा प्यार करते है तो आपको ये Love facts जरूर पढ़ना चाहिए-

Love facts in hindi

Love facts in hindi
  • प्यार को शब्दों में बयां नही किया जा सकता Love को सिर्फ महसूस किया जा सकता है क्योंकि प्यार तो एक एहसास (feeling) होती है जिसे सिर्फ महसूस ही किया जा सकता है।
  • प्यार को एक रोग भी कह सकते है प्रेम रोग जिसे एक बार हो जाता है ना वो कहि का नही रहता।
  • आपको हर समय सिर्फ उसकी की ख्याल आता है। सिर्फ उनसे बात करने का मन करता है।
  • आप जिससे प्यार करते है तो मात्र उसकी तस्वीर देखने मात्र से ही आपको दर्द से राहत मिलती है।
  • दो प्यार करने वाले जोड़े यदि एक दूसरे से ज्यादा मिलते जुलते है तो उनके रिश्ते टूटने की संभावना बढ़ जाती है अर्थात ऐसे रिश्ते ज्यादा दिन तक नहीं टिकटे।
  • आप जिससे प्यार करते हों उसे देखने पर आपकी आंखों की पुतलियां फैल जाती है।
  • पुरुषों को महिलाओं की तुलना में जल्दी प्यार हो जाता है।
  • यदि आप किसी से प्यार करते है तो आप उस इंसान की कमियां या बुराइयों को नहीं देख पाते।
  • एक बीमारी है हाइपोपिटिटैरिज़्म  इससे पीड़ित लोगो  को रोमांटिक प्यार महसूस ही नहीं होता है।
  • सगाई की रिंग अक्सर बाएं हाथ की चौथी उंगली में पहनी जाती है क्योकि प्राचीन यूनानियों ने कहा था कि, उस उंगली में प्रेम की नस है जो सीधे दिल तक जाती है।
  • प्यार शब्द संस्कृत के लुभती से ली गयी है जिसका अर्थ “इच्छा” होती है।
  • एक शोध में पाया गया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी खतरनाक स्थिति (जैसे-काँपते हुए किसी पुल पर) में किसी लड़की से मिलता है तो उसके साथ प्यार में पड़ने की संभावना बहोत अधिक हो जाती है।
  • आप किसी से सच्चा प्यार करते है तब ये आपके जीवन की सबसे बेहरीन इमोशन होती है, क्योकि इससे ज्यादा खुशी दुनिया के और किसी चीज में नहीं मिलती चाहे आप कुछ भी कर लो, कुछ भी बन जाओ प्यार करना दुनिया की सबसे महंगा और सबसे बेहतरीन एहसास है।
  • जब भी आपको सच्चा प्यार होता है तब आप अपने आप को सबसे ज्यादा खुश महसूस करते है क्योंकि जब आपको सच्चा LOVE होता है तब आपके दिमाग से डोपामिन नामक कैमिकल रिलीज़ होने लगता है जो कि आपको सबसे ज्यादा खुशी महसूस करता है।
  • आमतौर पर देखा गया है कि लगभग 90% पुरुष अपने प्यार का इजहार महिलाओं से पहले करते है।
  • एक मनोवैज्ञानिक सच ये है कि जब आप अपनी प्रेमी या प्रेमिका का हाथ पकड़कर चलते है तो आपकी थकान कम हो जाती है।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि नवंबर महीने में सबसे ज्यादा आई लव यू बोला जाता है।
  • आप किसी भी अनजान व्यक्ति से लगभग 3 से 4 मिनट तक लगातार आई कांटेक्ट बनाये रखते है तो चार मिनट बाद आप एक दूसरे के अंदर एक इमोशनल फिलिंग महसूस करेंगे।
  • और यदि आप अपने पार्टनर के साथ लगातार चार मिनट तक आई कांटेक्ट बनाये रखते है तो आप दोनों का दिल सेम तरीके से धड़कने लगेगा, हालांकि ऐसा क्यों होता है विज्ञान भी इसका पता नही लगा सकी है।
  • जब आप और आपका पार्टनर किसी खतरनाक परिस्थिति में हो तब आपका प्यार और भी ज्यादा बढ़ जाता है, ऐसा इसलिए होता है कि इस समय आपका दिमाग डोपामिन नामक कैमिकल से भर जाता है।
  • साइकोलॉजी के अनुसार आप किसी से प्यार करते है तो आप उससे जितना अपनी फीलिंग्स छुपाने की कोशिश करेंगे उतना ही  प्यार बढ़ता जाएगा।
  • प्यार का एक तथ्य ये भी है कि यदि आप किसी ये प्यार करने लग जाते है तो उसके भेजे मैसज को बार बार पढ़ते है।
  • जब आपकी प्रेमिका आपके साथ होती है तब आप सामान्य के मुकाबले धीरे चलने लगते है।
  • अपने पार्टनर को जादू की झप्पी देना यानी गले लगाना एक दर्द निवारक की तरह काम करता है और यह आपका टेंसन और स्ट्रेस को कम करता है।
  • एक सर्वे में यह पता चला है कि कम IQ वाले लोग प्यार में धोका देते है।
  • जो कपल दिन में लगभग 15 मिनट एक साथ रहते है और हंसी मजाक करते है तो उनका रिलेशनशिप मज़बूत रहता है।
  • और वो हमेशा एक दूसरे से खुश रहते है।
  • आपको सच्चा प्यार करने वाला आपको कभी भी किसी परिस्थियों में अकेला नहीं छोड़ेगा खासकर बुरी परिस्थिति में।
  • आपके जीवन मे प्यार होना आपको शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वास्थ्य रखने में मदद करता है।
  • लड़के अपने प्यार का इजहार जल्दी कर देतें है जबकि लड़कियां इसमें बहोत टाइम लगती है।
  • ब्रेकअप के बाद लड़कियों के मुकाबले लड़कों को ज्यादा दर्द होता है।
  • जब आप बहोत रोमांटिक होते है तब आपका दिमाग कम काम करने लग जाता है।
  • जो इंसान आपसे सच्चा प्यार करता है वो आपसे बहोत ज्यादा देर तक गुस्सा नहीं रह सकता चाहे वो कितना भी आपसे गुस्सा हो।
  • एक स्टडी में पता चला है कि जब आप बीमार रहते है और आपका प्रेमी या प्रेमिका आपके साथ होता है तब उस परिस्थिति आप जल्दी ठीक हो जाते है।
  • जब आप किसी मे मिलते है उसके चार मिनट के अंदर आपका दिमाग यह समझ जाता है कि आपने उसे पसंद किया है या नहीं। इसलिए जब आप किसी मे मिलते है तब वो चार मिनट ही काफी होता है उसे पसंद या ना पसन्द करने का।
  • किसी के प्यार में पड़ना कोकीन की खुराक लेने जैसा है, क्योकि ये दोनों के दिमाग को समान रूप से प्रभावित करता है। एक शोध में पाया गया है कि कोई व्यक्ति प्यार में पड़ता है तो उसके दिमाग मे कई उत्साह पैदा करने वाले रसायन पाए जाते है।
  • यदि कोई जोड़ा बहुत ही समान है या बहुत ही अलग है तो ऐसे रिश्ते बहोत ज्यादा लंबे समय तक नही चलते।
  • यह अनुमान लगाया गया है कि कोई अगर प्यार करता है तो जो love, उत्साह,हमेशा एक साथ रहना,निर्भरता पहले साल में होता है वो बाद में जाकर उतना नहीं रहता है।
  • एक शोध में पता चला है कि मजबूत कनेक्शन वाले कपल तनाव पूर्ण स्थिति में एक दूसरे को सफलतापूर्वक शांत कर लेते है।
  • जब किसी का ब्रेकअप होता है तब ,जो स्थिति पैदा होती है उसे ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम कहा जाता है।
  • जिस व्यक्ति से आपको सच्ची का प्यार होता है ना हर जगह आपको सिर्फ वो ही नजर आती है या आता है।
    हर पल , नींदों में ख्वाबो में , हर जगह सिर्फ वोही दिखाई देती है। वो आपसे जितनी भी दूर क्यों ही न हो वो आपके दिल मे ही रहती हैं या रहता है।
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि यदि आप किसी दर्द में है तो आपके पार्टनर के पास आने से दर्द से थोड़ा आराम मिलता है, जैसे आप पुराने सिरदर्द से पीड़ित हैं और दर्द को कम करने के लिए कुछ भी नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो प्यार केवल वह गुप्त समाधान हो सकता है जिसका आप इंतजार कर रहे थे।
  • यदि आप ईमानदारी से किसी रिश्ते को निभाते है तो उस रिश्ते को लंबे समय तक चलने की संभावना अधिक रहती है।
तो दोस्तों आप भी हमेशा प्यार करते रहिए और ये Love Facts आपको पसन्द आये हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और हमेशा खुश रहिये धन्यवाद!

4 thoughts on “Love facts in hindi |प्यार के बारे मे मज़ेदार साइकोलॉजी तथ्य”

  1. प्यार को शब्दों में बयां नही किया जा सकता Love को सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
    It’s right 😊

    Reply

Leave a Comment