How to play Among us in hindi | Among Us गेम को कैसे खेलते है

भारत मे pubg बैन के बाद क्या एक ऐसा गेम आ चुका है जो अब pubg को भी पीछे छोड़ रहा है और इससे भी ऊपर निकल चुका है  इस गेम का लोग बहोत ही ज्यादा जिक्र कर रहे है और ये मार्केट में बहोत ही तेजी से पॉपुलर हो रहा है मतलब जब से pubg बैन हुआ तब से लोग सोच रहे थे कि इसकी जगह अब कौन लेगा लेकिन अब ऐसा लग रहा है वो गेम मिल गया है , जी हां आज हम एक ऐसे गेम के बारे में बात करने जा रहे है जिसका नाम है Among Us आज हम इस लेख में बात करेंगे ये गेम क्या है और इसे कैसे खेला जाता है।

Among Us गेम को कैसे खेलते है-

पहली बात तो ये Among Us गेम pung जैसा  बिल्कुल भी नही है इस गेम के ग्राफिक्स और कैरेक्टर्स इतने रियलिस्टिक नही दिखते और ये कोई एक्शन गेम नहीं है हालांकि थोड़ा बहुत आपको एक्शन देखने को मिल जाएगा लेकिन कोई भी एक्शन नहीं है इसे खेलने के लिए दिमाग की ज्यागा जरूरत होती है आप इसे लोकल सर्वर और ऑनलाइन भी खेल सकते है, इस गेम में एक स्पेस क्राफ्ट होता है जिसमे छोटे छोटे कैरेक्टर के 10 क्रू मेंबर्स रहते है और उनको लिमिटेड टाइम के लिए टास्क दिया जाता है लेकिन मज़े वाली बात ये हो जाती है कि इन क्रू मेंबर्स में से कुछ ऐसे लोग भी होते है जो सबको टास्क कंप्लीट नहीं करने देते है ऐसे में ये दो गुटों में बट जाते है और अलग अलग टीम बन जाती है, ऐसे में में एक टीम का काम होता है टास्क कंप्लीट करना तथा दूसरी टीम का काम होता है उन्हें टास्क कंप्लीट करने से रोकना, अब ऐसे में ये होता है यदि पहली टीम टास्क कंप्लीट कर लेती है तो वो जीत जाएंगे तथा दुसरी टीम उन्हें टास्क कंप्लीट करने से रोक देती है तो वो जीत जाएंगे। अब ऐसे में टास्क कंप्लीट कर रहे लोगों में इमरजेंसी मीटिंग होती है और चुनाव होता है की कौन ये जो सबको टास्क कंप्लीट नहीं करने दे रहा और यदि वो सही पाया जाता है तो उसे स्पेस क्राफ्ट से बाहर फेंक दिया जाता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गलत वोटिंग की वजह से अपना ही मेंबर निकल जाता है। इसलिए इस गेम में गिमाग कई काफी जरूरत होती है क्योंकि क्रू मेंबर्स जो होते है अपने टास्क पर ध्यान देते है और जो बहुरूपिया होता है वो उनको छुपकर देख रहा होता है और वो अकेले मिलते है तो वो उन्हें मार देता है।

आप Among Us गेम को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकतें है और खेल सकते है, आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है जिससे उनको भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।

Leave a Comment