kumkum bhagya 18 September 2020 written update | कुमकुम भाग्य 18 सितंबर 2020

kumkum bhagya 18 September 2020-

कुमकुम भाग्य के 18 सितंबर 2020 के एपिसोड में आप देखेंगे कि, किडनैपर दुल्हन के बदले रिया को किडनैप कर लेता है। और इधर दुष्यन्त के बिक्रम आपस में बाते करते है और दुष्यन्त कहता है कि मैं आपको सिखाऊंगा की परिवार पर कंट्रोल कैसे किया जाता है। इधर सरदार बनी सहाना आलिया से टकरा जाती है और आलिया उसे पहचान लेती है। वही दूसरी तरफ माया की माँ प्राची का घुघट उठाने के लिए जाती है, और इधर दुष्यन्त अपने भाई को फोन करके रनवीर ( दूल्हे ) को ले आने को कहता है। 

kumkum bhagya

इधर सरिता आंटी पल्लवी से कहती है कि माया के बड़े पापा यानी कि दुष्यन्त चौबे को घूमा-घुमा कर मारने का मन कर रहा है, और इधर किडनैपर के मोबाइल पर फोन आ जाता और वो फोन से बाते करने लगता है तभी खाने की ट्राली उसके हाथों से छूट जाती है और वो आगे चली जाती है और उसमें से एक बोरी गिर जाती है तभी उसे अभी देख लेता है और उससे पूछने लगता है कि इसमें क्या है। तभी वहां पर आलिया आ जाती है और उसे वहाँ से भाग देती है, वही दूसरी तरफ माया की माँ के मोबाइल पर फोन आ जाता है और वो प्राची का घुघट नहीं उठा पाती है। और फिर वहाँ पर सरिता आंटी आ जाती है प्राची को काला टिका लगाने के लिए, फिर माया की माँ आकर प्राची को ले जाती है। वही दूसरी तरफ अभी विक्रम को देखकर खुश हो जाता है और कहता है कि तूने नया विजनस शुरू कर दिया है क्या मंडप सजाने का और इधर आलिया दुष्यन्त को बताने जाती है कि अभी चाहता है कि माया की शादी नही हो और वो इस शादी को रोकने के लिए पूरी कोशिश करेगा। और फिर वो अभी से बात करने के लिए चला जाता है और वही अभी रनवीर को देखकर उसे गले लगा लेता है, वही दूसरी तरफ किडनैपर दोनों को किडनैप करके आलिया को बताता है और आलिया जानकर बहुत खुस होती है और फिर आलिया उन दोनों में से किसी एक को मारने के लिए कहती है। और इधर प्रज्ञा बहुत परेशान दिखती है और फिर सरिता जी को फोन करती है, वही दूसरी तरफ रनवीर और प्राची को शादी के मंडप मे बैठाय जाता है। और फिर अभी दुष्यन्त चौबे से शादी रोकने के लिए कहता है लेकिन दुष्यन्त चौबे मना कर देता है और अभी को गठबंधन बाधने के लिए कहता है।

Leave a Comment