Liger फ़िल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है, जिसमे विजय देवरकोंडा , अनन्या पांडे, राम्या कृष्णन और रोनित रॉय लीड रोल में है।

इस फ़िल्म का जितना हाइप था, उस हिसाब से ये फ़िल्म लोगों के अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पायी।

इस फ़िल्म का जितना हाइप था, उस हिसाब से ये फ़िल्म लोगों के अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पायी।

फ़िल्म शुरू होने से पहले ही विजय देवरकोंडा एक डायलॉग बोलता है 'मैं कहानी सुनाने में कामजोर हूं, फिर भी कोशिश करुंगा'

Arrow

यदि इस डायलॉग को फ़िल्म के निर्माताओं ने बार बार सुना होता तो उनको भी ये लगता कि इस फ़िल्म नहीं बनाया जाना चाहिए था।

इस फ़िल्म की कहानी की बात करे तो ये, liger और उसकी विधवा मां बालमणि के इर्द गिर्द घूमती रहती है, जो कि तेलंगाना से आई है और liger  की मां उसे राष्ट्रीय एमएमए चैंपियन बनना चाहती है।

Liger की मां उसे बताती है कि उसका बाप शेर था जो कि एक लड़ाई के दैरान मर गया और वो अपने आप को शेरनी बताती है, इसलिए उनका बेटा शेर और बाघ के बीच एक क्रासब्रीड है।

लाइगर को चैंपियन बनने से पहले तान्या उसके जीवन मे प्रवेश कर जाती है, जब लाइगर अकेले 10 लोगो से लड़ रहा होता है तभी तान्या को उससे प्यार हो जाता है।

हालांकि इस फ़िल्म में विजय देवरकोंडा बहोत अच्छा काम किया है, उसकी एक्टिंग देखने लायक है।