Rupali ganguly अनुपमा सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली एक एक एपिसोड के लिए कथित तौर पर 3 लाख रुपये कमाती है।

Sudhanshu pandey अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे को कथित तौर पर 1.5 लाख का वेतन मिल रहा है।

Gaurav khanna इस सीरियल में अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है, वहीं अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना को प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये मिलते है।

Madalsa sharma काव्या अनिरुद्ध गांधी की भूमिका निभाने वाली, मदालसा शर्मा को प्रत्येक एपिसोड के लिए लगभग 40,000 रुपये मिलते हैं।

Ashish mehrotra अनुपमा के बड़े बेटे तोशु की भूमिका निभा रहे आशीष मेहरोत्रा को प्रतिदिन 33 हजार रुपये वेतन मिलता है।

Nidhi Shah किंजल परितोष शाह का किरदार निभाने वाली निधि शाह एक दिन के लिए 32 हजार रुपये का चेक लेती है।

Mushkan bamne वनराजन और अनुपमा की सबसे छोटी बेटी पाखी का किरदार निभाने वाली मुश्कान बामने प्रतिदिन 27 हजार रुपये कमाती है।

Anagha bhosle नंदनी की भूमिका निभाने वाली अनघा भोसले प्रतिदिन 26 हजार रुपये चार्ज करती है।

Alpana buch अल्पना बूच, जो बा की भूमिका निभा रही हैं। उनको प्रतिदिन लगभग 22,000 रुपये मिलते है।

Arvind vaidya अरविंद वैद्य जो कि इस शो में बाबूजी का किरदार निभाते है वो प्रतिदिन 25 हजार रुपये चार्ज करते है।