रेव पार्टियां सीक्रेट तरीके से आयोजित की जाती है जिसमे अवैध तरीके से नशा, सेक्स शामिल होता है ऐसी पार्टियों में ज्यादातर अमीर लोग शामिल होते है।
Rave Party kya hoti hai
रेव पार्टियां आम पार्टी की तरह नहीं होती बल्कि रेव पार्टियां गुप चुप तरीके से करी जाती है, इन पार्टियों मे शराब, ड्रग्स,संगीत, स्नेक बाईट और कभी कभी सेक्स भी शामिल होता है और ये पार्टियां रात भर चलती है और इन पार्टियों मे जाने वाले लोगों से मोटा पैसा वसूला जाता है। रेव पार्टी की जानकारी उन चुनिंदा लोगों को होती जिनको इन पार्टियों मे शामिल होना होता है और पार्टी मे आने वाले लोगों के सीक्रेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है, रेव पार्टियों में ज्यादातर समाज का अमीर तबका ही शामिल होता है। वहीं नए लोगों को पार्टी मे आने की इजाजत नहीं होती है ताकि इसकी जानकारी न फैले। रेव पार्टियां ड्रग लेने वाले और उसे बेचने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण जगह होती है।
कहाँ से शुरू हुआ रेव पार्टी का चलन
रेव पार्टी का चलन लंदन से आया है, दरअसल लंदन मे होने वाली बेहद जोशीली पार्टी को रेव कहा जाता है, अमेरिकी न्याय विभाग का एक दस्तावेज के मुताबिक साल 1980 की एक पार्टी से ही रेव का चलन शुरू हुआ, जैसे जैसे तकनीक और नशीले पदार्थों का जाल फैला, वैसे वैसे रेव पार्टियों का चलन बढ़ने लगा। भारत मे रेव पार्टी का चलन गोवा मे शुरू हुआ था।
मॉडल लड़के लड़कियों को ऐसी पार्टियों में अक्सर देखा जाता है, रेव पार्टी के मामले लडकिया लड़को से आगे है अनुपात में देखा तो सौ रेवियों में लड़कियों की संख्या साथ होती है।
भारत मे बैन है रेव पार्टी
भारत मे इस तरह की रेव पार्टियों पर बैन लगाया गया है जहां पर अवैध तरीको से नशे कराए जाते हो और यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की पार्टी आयोजित करता है तो उसे पकड़े जाने पर सजा का प्रावधान है हालांकि कुछ देशों में ऐसे पार्टियों को आयोजित करने में कोई पाबंदी नही है।