Hyundai Creta Mufasa: बेहतरीन फीचर्स लैश है हुंडई की ये कार

hyundai creta mufasa हुंडई कंपनी की लांच हुई न्यू कर जिसका नाम है hyundai creta mufasa यह कार ऐसी है जिसके फीचर एक लक्जरी कार से भी ज्यादा है। इसकी डिजाइन है इतनी सानदर की जिसे देखने के बाद आप पहचान भी नही पाएंगे की ये ह्युंडई की क्रेटा है, और इसका सनरूफ तो इतने बड़े है की इसमें 2-3 लोग आराम से खड़े हो जाएंगे। इस कर में बैठने के बाद आप को ऐसा लगेगा की एक लक्जरी कर में बैठे है, और इसकी बैक सीट पर बैठने वालों के लिए कई सारे फीचर दिया गया है जैसे की फ्रंट सीट के बैक में स्मार्टफोन होल्डर और टैबलेट होल्डर दिया गया है। और ऐसे ही इस कार में बहुत सारे फीचर दिया गया है जिसके बारे में हम आप लोगो को एक एक कर के नीचे बताएंगे।

hyundai creta mufasa New Features


hyundai creta mufasa में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो ह्युंडई के और गाड़ियों में नहीं दिए गए है, हम आप को इन सारे फीचर के बारे में नंबर वाइज बताएंगे।

  • इस कार को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर के आप अपने सनरूफ को ओपन व क्लोज कर सकते हो।
  • इस कार के बैक सीट पर बैठकर फ्रंट सीट को पूरा फोल्ड कर सकते हो।
  • मुफासा के बैक सीट को भी फोल्ड करके बेड बना सकते हो।
  • बैक सीट पर बैठे पैसेंजर को स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए 2 टाइप c पोर्ट दिए गए है
  • कार के बैक डोर में एक छोटा सा स्टोरेज दिया गया है , जिसे आप बटन के जरिए ओपन व क्लोज कर सकते है।
  • इसमें बड़ा सा पैनारोमिक सनरूफ है जो ओपन होने के बाद बहुत ही सुन्दर लगता है।
  • ह्युंडई के इस कार में बहुत सारा नया फीचर दिया गया है जिसके बारे में आप को यह कार खरीदने के बाद ही पता चल पाएगा।
  • इस कार में आप को आगे की तरफ एक बड़ा सा डिस्प्ले मिलेगा जो देखने में काफी सुंदर लगेगा ।
  • मुफासा का गेयर सिस्टम एक लक्जरी कार की तरह है, जिसमें यह कार बिना क्लच की ऑटोमैटिक वेरिएंट में आति है।
  • इस कार में आप को सारा सिस्टम टच मिलेगा इसमें कही भी आप को पुस बटन नही मिलेंगी।

hyundai creta mufasa interior


मुफासा की इंटीरियर की बात की जाय तो इसका इंटीरियर बहुत ही क्लासिक है जो देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है । इसका एसी वेंट भी क्लासिक डिजाइन में बनाया गया है, और इसमें वायर लेस स्मार्टफोन चार्जर मिलता है। इस कार में आप को तीन ड्राइव मोड मिलते है , ईको, नार्मल, स्पोर्ट्स और इसकी बटन को बहुत ही स्मार्ट बनाया गया है।

hyundai creta mufasa engine


इस कार की इंजन की बात की जाय तो , इसका बोनट ओपन करके के लिए आप को नार्मल उठाना पड़ेगा आप को हाइड्रोलीक नही मिलेगा इसका इंजन की बात करे तो आप को 2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, और इसका पावर 160 hp का और इसका टॉर्क 193 न्यूटन मीटर मिलेगा।
सेफ्टी
इस कार की सेफ्टी की बात की जाय तो इसमें 6 एयर बैग मिलेंगे जो 5 स्टार रेटिंग के साथ है। और इसका ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट और रियर दोनो ही डिस्क ब्रेक है और इसमें abs ,abd ebd, isp सारा सिस्टम है।

Sunroof


इसकी सनरूफ की बात की जाय तो बहोत ही बड़ा पैनरोमिक सबरूफ़ है जो ड्राइवर की सीट से कंट्रोल होता है इसकी लंबाई और चौड़ाई की बात की जाय तो लगभग 3 फ़ीट लंबा और 2 फ़ीट चौड़ा है जिसमे आसानी से 2 से 3 लोग खड़े हो सकते हैं।

Backside

बैकसाइड में बड़ा सा ह्युंडई का लोगो लगा हुआ है, और उसके नीचे और ऊपर बड़ा सा led लाइट लगा हुआ है। नीचे की तरफ ह्युंडई क्रेटा मुफ़सा का बेजिंग लगाया गया है,  और नीचे नंबर प्लेट की लाइट की जगह हिडेन बैक कैमरा लगाया गया है, पीछे के बम्पर पर रिफ्लेक्टर और टेल लैंप दिया गया है।

Front sight

इस कार की फ्रंट साइड की बात की जाए तो यह दिखने में काफी खूबसूरत और अट्रेक्टिव लुक दिया गया है, इसकी हेड लाइट की बात की जाए तो दोनों साइड कार्नर पे 3 led लाइट लगाई गई है जो रात के समय मे काफी अच्छी तरीके से रोड को कवर कर लेती है, और बीच मे बम्पर की ग्रिल ब्लैक क्रोम फिनिश दिया गया है।

Boot Space


मुफ़सा की बूट स्पेस की बात की जाय तो इसका बूट स्पेस काफी ज्यादा बड़ा है जो 700 लीटर में आता है। जिसमे आसानी से 3 बड़े बैग आ सकते है, और इसके बैक सीट फोल्ड करने पर बहोत बड़ा सा बूट स्पेस बन जाता है और इसकी स्टेपनी बूट स्पेस के नीचे ही दिया गया है जिसे आप पाने की सहायता से निकाल सकते है।

Back Seat New Features


इसके बैक सीट के फीचर इतने शानदार है कि आप अपने बैक   सीट पर बैठकर ही फ्रंट सीट को 180 डिग्री फोल्ड कर सकते है जिसपर आप अपना पैर फैलाकर सो भी सकते है। और बीच मे आर्म रेस्ट पर दो कप होल्डर दिए गए है, जिसमे आप ड्रिंक रखकर चिल कर सकते है। इस बैक सीट के पीछे ही एक बेल्ट दिया गया है जिसे खींचने पर बैक सीट 180 डिग्री फोल्ड हो जाती है

hyundai creta mufasa Price In India

इस कार की प्राइस 15 लाख से स्टार्ट हो जाती है, और लास्ट 18 लाख तक टॉप वेरिएंट मिल सकती है और यह कार अभी इंडिया में लांच नहीं हुई है, लेकिन यह जल्द ही इंडिया में लांच हो सकती है

Leave a Comment