Jawan Cast Salary: जवान के लिए शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और नयनतारा ली है इतनी मोटी फीस

Jawan 2023 की एक बॉलीवुड फिल्म है जिसे की एटली ने डायरेक्ट किया है, इस फ़िल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और फ़िल्म में इनका डबल रोल होगा, पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फ़िल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इस साल वो फिर जवान के साथ लौटें है। कथित बजट 300 करोड़ में बनी फिल्म जवान के कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने काम किया है इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे जवान में काम करने वाले शाहरुख खान, विजय सेतुपति, नयनतारा,दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर को इनके किरदार के लिए कितनी फीस मिल रही है।

Jawan

Jawan Actors Salary

Shah rukh khan: शाहरुख खान जिनका जवान में डबल रोल है, रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्होंने 100 करोड़ रुपये की डिमांड की थी, और साथ ही शाहरुख खान को फ़िल्म की कमाई का कुल 60% शेयर भी मिलेगा।

Nayantara: दक्षिण भारतीय  प्रतिभाशाली अभिनेत्री नयनतारा का जवान में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है वो इस फ़िल्म में नायिका का किरदार निभा रही है है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा अपने किरदार के लिए 10 करोड़ रुपये ले रही है।

Deepika padukone: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की मुख्य अभिनेत्रियों में एक है, जो कि जवान में एक कैमियो भूमिका की है लेकिन वो छोटे से रोल के लिए भी 15 से 30 करोड़ के बीच चार्ज कर रही है।

Vijay Sethupati: विजय सेतुपति अपनी शानदार अभिनय के लिए जाने जाते है और इनका अभिनय हमेशा सुर्खियां बटोरता है। जवान फ़िल्म में विजय सेतुपति काली गायकवाड़ का किरदार निभा रहे है, हम इनकी फीस के बारे में बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इन्होंने भारी फीस फीस की डिमांड करी थी। विजय सेतुपति को इनके किरदार के लिए 21 करोड़ रुपये का वेतन मिला है।

Priyamani: प्रियामणि जो एक प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेत्री है इन्होंने शाहरुख खान के साथ चेन्नई एक्सप्रेस में काम किया था, और अब जवान में वो शाहरुख खान के साथ काम कर रही है, प्रियामणि को उनके किरदार के लिए 2 करोड़ की फीस मिली है।

Sanya Malhotra दंगल फ़िल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सान्या मल्होत्रा अपने इम्प्रेसिव परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है, ये जवान में अपने किरदार में लिए 3 करोड़ रुपये की फीस ली है।

Sunil grover: सुनील ग्रोवर इस फ़िल्म में अपने किरदार के लिए 75 लाख रुपये की सैलरी ली है।

Leave a Comment