Kaushal Vikas Yojana 4.0-
कौशल विकास योजना जिसको की MSDE ( Ministry of skill development and Entrepreneurship) द्वारा लाया गया है, इसका मुख्य उद्देश्य है की देश के युवा पीढ़ी को उस क्षेत्र में परिपग्व बनाना है जिनमे देश के युवा रूचि रखते हैं, इस योजना के तहत सर्टिफिकेट या प्रमाण पत्र भी उपलब्ध किया जाता है जिनमे वे उत्तम हैं। इस योजना की पूरी लागत Union Government उठती है, युवाओं की ट्रेनिंग ख़त्म होने के बाद सर्कार उन्हें नौकरी देने की भी बात इस योजना में शामिल हैं। Union Budget 2023 के दौरान वित्त मंत्री ने कौशल विकाश 4.0 की घोषणा की है।
कौशल विकाश योजना 4.0 एक नया अपडेट है जो की कौशल विकाश योजना में हुआ है | ये जो कौशल विकास योजना है इसको MSDE यानि की Ministry of Skill Development And Entrepreneurship द्वारा लांच किया गया है, 1.0 से लेकर 4.0 तक कौशल विकाश योजना मे कि गयी नई अपडेट के लिए इस्तेमाल होता है जिनमे की सबसे नया अपडेट जो MSDE ( Ministry of skill development and entrepreneurship ) द्वारा किया गया है वो है कौशल विकाश योजना 4.0 है। इस अपडेट में बहुत से बदलाव किये जाने की बात की जा रही है तथा कुछ धोखेधडी की भी बात सामने आ रही है।
इस आर्टिकल में हम देखेंगे की क्या है कौशल विकाश योजना 4.0 और क्या-क्या बदलाव किये गये हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें की MSDE यानि की Ministry Of Skill Development And entrepreneurship ने भी अपनी कुछ राय या सुझाव दी है जो की इस आर्टिकल के लास्ट में सम्मिलित है, ऊपर के दिए गये सभी बातो को मद्देनजर रखते हुए चलिए आगे बढ़ते है।

कौशल विकास योजना 4.0 के बारे में-
- इस प्रोग्राम में अगले 3 साल तक लाखों युवाओं को प्रशिक्षित करने की दावा की गयी है।
- PMKVY 4.0 ( प्रधान मंत्री कौशल विकाश योजना ) को उद्योगिक साझेदारी के साथ लागू किया जायेगा।
- कोर्स समाप्त होने के बाद जॉब ( नौकरी ) की ट्रेनिंग भी दी जाएगी | ट्रेनिंग ( प्रसिक्षण ) PMKVY के अन्तर्गत होगा।
- कई प्रकार के नए उद्योग के कोर्स यानि की पाठ्यक्रम लाया जायेगा, जैसे की – Artificial Intelligence, soft skills, robotics, drone technology, 3D printing, the Internet of Things, Mechatronics, इत्यादि उसमे शामिल होंगे।
- PMKVY 4.0 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 30 नए Skill centre चालू किये जायेंगे।
- 47 लाख की वजीफा यानि की वेतन सहायत प्रदान की जाएगी।
कैशल विकास 4.0 की सच्चाई-
PMKVY 4.0 जो की एक नया संस्करण है PMKVY का, अभी तक कोई ऐसा योजना शुरू नही हुई है | इसपर केवल चर्चा की गयी है , हो सकता है की PMKVY 4.0 भविष्य में लाया जाये लेकिन अभी तक अधिकारिक तौर पर ऐसी कोई योजना नही लायी गयी है, सरकार ने फ्राड्स से सावधान रहने की नोटिस जारी की है जो की MSDE की सरकारी वेबसाइट पर अपलोड हुआ है, यह योजना अभी लायी नही गयी है जब लायी जायेगी तो इस पोस्ट के द्वारा आपको सूचित कर दिया जायेगा तब तक के लिए आप सावधान रहें, ऊपर दी गयी जानकारी केवल एक चर्चे पर दी गयी है।