MJPRU B.A, B.Sc 2nd Semester Result 2022: घोषित हुवे सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट, ऐसे देखें

महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्याल (MJPRU) ने पिछले साल हुए द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षाओं की एक एक करके परिणाम घोषित कर रही है, MJPRU जिन छात्रों को B.A और B.Sc के सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम का इंतेजार है उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है MJPRU यूनिवर्सिटी ने B.SC के लिए रिजल्ट जारी कर दिए है, छात्र अपना परिणाम यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाईट पर देख सकते है, आपको बता दे की B.Sc द्वितीय सिमेस्टर मे 30 हजार से अधिक छात्र परीक्षा मे शामिल हुए थे और महाविद्यालायो की तरफ से अंक न भेजे जाने के कारण परिणाम घोषित करने मे देरी हो रही थी, अभी b sc द्वितीय सिमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, वहीं B.A द्वितीय सिमेस्टर मे 90 हजार छात्र परीक्षा मे शामिल हुए थे इसी कारण से ब का रिजल्ट अगले कुछ दिनों मे घोषित किए जाएंगे, रेपोर्ट्स की माने तो यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट तैयार कर लिया है और इसे जल्द ही घोषित किया जाएगा। वहीं परिणाम जारी होने के बाद अगले सेमेस्टर मे प्रवेश की तैयारी शुरू हो जाएगी। अनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को के पास रोल नंबर या नाम होना चाहिए। और ज्यादा जानकारी आप इसके आधिकारिक वेबसाईट https://mjpru.ac.in/index.aspx पर पढ़ सकते है।

MJPRU B.A और B.Sc का रिजल्ट कैसे देखें-


सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट https://mjpru.ac.in/index.aspx पर आ जाना है।
फिर आपको रिजल्ट वाले ऑप्शन को क्लिक करना है।
होमपेज पर आने के बाद B.Sc 1Sem2 NEP Exam Result 2022 पर क्लिक करना होगा।
B.Sc 1Sem2 NEP Exam Result 2022 पर क्लिक करने के बाद।
आपके सामने दो बॉक्स खुलकर आएंगे, पहले मे आपको अपना रोल नंबर डालना है तथा दूसरे मे नाम।
यदि आपके पास रोल नंबर नहीं है तो आप नीचे वाले बॉक्स मे अपना नाम डालेंगे।
नाम डालने के बाद आपको go वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर आपके सामने उसी नाम के कई सारे छात्रों का रोल नंबर दिखाई देगा और पिता का नाम दिखाई देगा।
आप अपने पिता का नाम सत्यापित करेंगे और उसके बाद ठीक सामने get का ऑप्शन दिखाई देगा।
अपना रिजल्ट जानने के लिए आपको get वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही उसपे क्लिक करेंगे आपके सामने आपका रिजल्ट खुलकर अअ जाएगा।

Leave a Comment