MGKVP से एफिलिएटेड सभी कॉलेजों का रिजल्ट हुआ जारी

MGKVP Result 2023 महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी मेन कैंपस या फिर उससे जुड़े हुए सभी कॉलेजों BA, B.Sc, B.com इन सभी कोर्सो के पहले सिमेस्टर का रिजल्ट चुका है, हालांकि कुछ महाविद्यालय ऐसे भी है जिनका रिजल्ट अभी वेबसाईट पर शो नहीं हो रहा है ऐसे मे छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है कुछ दिनों के अंदर ही सभी कॉलेजों का रिजल्ट शो होने लगेगा। यदि आप MGKVP का का रिजल्ट अनलाइन देखना चाहे है तो नीचे बयाते गए चरणों का पालन करके देखा सकते है।

MGKVP affiliated Collage Result 2023 –

Mgkvp वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया गया गया है और आप महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के आधिकारिक वेबसाईट पर अनलाइन प्रक्रिया द्वारा जांच कर सकते है, mgkvp के आप पहले सेमेस्टर या दूसरे सेमेस्टर छात्र है और आप किसी की कॉलेज के छात्र है लेकिन आपका कॉलेज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से Affiliated है तो आपका रिजल्ट CGPA मे आपका रिजल्ट डिक्लियर किया गया है और आप अपना रिजल्ट नीचे बताए गए चरणों द्वारा देख सकते है।

रिजल्ट का नामMGKVP Result 2023
संस्था का नाममहात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
रिजल्ट देखने का तरीकाऑनलाइन
MGKVP रिजल्ट जारी होने का दिनांकफरवरी 2023
इसके लिए रिजल्टMGKVP वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट
MGKVP रिजल्ट लिंकhttps://erp.mgkvp.ac.in/Home/Login
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mgkvp.ac.in/

MGKVP Result 2023 कैसे देखें-

  • सबसे पहले छात्रों को mgkvp के आधिकारिक वेबसाईट https://www.mgkvp.ac.in/ पर जाना होगा।
  • होमपेज पर जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करते हुए जाना होगा और रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया टैब खुलकर आएगा।
  • इसमे आपको अपना नामांकन संख्या, जन्म तिथि और captcha डालना होगा।
  • इन सभी डिटेल को डालने के बाद आप लॉगिन के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • लॉगिन हो जाने के बाद, आपके प्रोफाइल के नीचे तीन लाइन नजर आएगी।
  • अब उस लाइन पर क्लिक करने के बाद एकेडमिक रिजल्ट पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपका रिजल्ट खुलकर आपके सामने आ जाएगा।

Leave a Comment