Jharkhand Home Guard bharti 2023: सातवीं पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Jharkhand home guard Bharti 2023 : झारखंड होम डिफेंस कॉर्पस, धनबाद ने होमगार्ड के विभिन्न 1478 पदों के लिए विज्ञापन जारी की है, जिसमे से 638 पद रुरल कैडर के और 840 पद अर्बन कैडर के होंगे, जो आवेदक इसेमे इच्छुक है वो इसके लिए आवेदन कर सकते है, आवेदन सिर्फ अनलाइन ही किया जा सकता है और आवेदन करने के लिए आपको झारखंड होम डिफेंस कॉर्पस की अनलाइन वेबसाईट Dhanbad.nic.in पर जाना होगा, आपकी जानकारी के लिए बता दें की अभी इसके लिए आवेदन शुरू नहीं हुवे है, इसके लिए आवेदन 21 फरवरी 2023 से शुरू किया जाएगा, इस नोटिफिकेशन से जुड़ी हम कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ इस पोस्ट मे साझा कर रहे है जिसे पढ़कर आप इसके बारे मे और ज्यादा जान सकते है।

भर्ती का नाम Jharkhand home guad भर्ती
कुल पद1478
पद का नामहोम गॉर्ड
ऑनलाइन आवेदन तिथि21 फरवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि17 मार्च 2023
आवेदन शुल्क100/-
उम्र19-40 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइटDhanbad.nic.in

Jharkhand home guard bharti चयन प्रक्रिया-


पद के लिए कैंडीडेट्स को कई चरणों का परीक्षा को पास करना होगा जिसमे की फिजिकल टेस्ट, टेक्निकल परीक्षा और हिन्दी परीक्षा होगी। इन चरणों को पास करने के बास कैंडीडेट्स का सिलेक्शन फाइनल होगा।


Home guard bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किया जा सकता है।
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड होम डिफेंस corps की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सातवीं पास होना चाहिए और आपकी उम्र 19 से 40 साल तक होनी चाहिए।
21 फरवरी 2023 को लिंक एक्टिव हो जाने के बाद आपको वहां आनलाइन आवेदन का लिंक दिखाई देगा।
आवेदन जैसे ही शुरू हो जाते है आपको यहां ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा

Leave a Comment