India Post GDS Recruitment 2023| GDS मेरिट लिस्ट कैसे बनती है

India Post GDS Recruitment 2023-

भारतीय डाक ने 40889 पदों के लिए इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक के लिए भर्ती जारी की है, इस पद के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाईट https://indiapostgdsonline.gov.in पर अनलाइन आवेदन कर सकते है। आप इसके लिए 27 जनवरी 2023 से लेकर 16 फरवरी 2023 के बीच अनलाइन आवेदन कर सकते है, GDS के लिए वही छात्र आवेदन कर सकता है भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो तथा दसवीं मे उसका गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय होना चाहिए और उसकी कम से कम उम्र 18 साल हो और मैक्सिमम उम्र 40 साल हो। चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमे सेलेक्सन दसवीं के मेरिट के आधार पर होगा।

संगठन का नामभारतीय डाक विभाग
कार्य का प्रकार नियमित आधार
चयन प्रक्रियामेरिट के आधार पर
पदों की संख्या40,889 पद
आवेदन मोडऑनलाइन
इंडिया पोस्ट ऑफिस आवेदन पत्र प्रारम्भ तिथि27 जनवरी 2023
आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी: ₹100/-
एससी/एसटी: ₹00/-
सभी महिला: ₹00/-
आयु सीमा18-40 वर्ष
योग्यताभारत के किसी भी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://indiapostgdsonline.gov.in

आवेदन कैसे करें?-

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको भारत के डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाईट https://indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।
इसे खुलने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद एक नया टैब खुलेगा जिसमे की आपको अपनी यक्तिगत जानकारी भरनी होगी, जैसे- मोबाईल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आइडी, माता का नाम, पिता का नाम।
फिर आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
अंत मे इस पद के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।

GDS Merit List Kaise Banti Hai-

जैसा की आप सबको पता ही है की GDS मे कोई भी परीक्षा नहीं होती है, इसमे सेलेक्सन मेरिट बेसेस पर होता है और मेरिट औटोमेटेड जेनरेटेड मेरिट बनती है जिसमे की जीतने भी बच्चों के 10th मे मार्क्स अच्छे होते है उन्हे उपर से सेलेस्ट कर लिया जाता है, और इसमे कोई भी आपके हाइयर एजुकेशन का वेटेज नहीं होता है।
GDS मे मेरिट बनाने का तरीका अलग होता है ऐसा इसलिए की इसमे पूरी वैकेंसी से मेरिट न बनकर हर एक पोस्ट ऑफिस वाइज़ मेरिट बनती है।

Leave a Comment