Army Ordinance Corps Recruitment 2023 आर्मी ऑर्डनेन्स कॉर्प्स (AOC) ने ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन के पदों के लिए 1793 रिक्तियों के लिए अनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेसन जारी की है, जिसमे से की 1,249 रिक्तियां ट्रेड्समैन मेट के पद के लिए हैं और 544 रिक्तियां फायरमैन के पद के लिए हैं, इसके लिए अनलाइन आवेदन 6 फरवरी 2023 के शुरू होगा और 26 फरवरी 2023 को आवेदन बंद हो जाएगा। इसमे आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18-25 साल होनी चाहिए और आवेदक यदि ओबीसी वर्ग से आता है तो उसे एज रिलेक्सएसन के रूप मे 3, एससी एसटी को 5 साल और विकलांग को 10 साल की छूट मिलेगी। इसके लिए आवेदन हेतु आवेदक को भारत के किसी भी बोर्ड द्वारा दसवीं पास किया है तो इसके लिए आवेदन कर सकता है या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम या समकक्ष मे डिप्लोमा किया होना चाहिए इस आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आप AOC के आधिकारिक वेबसाईट https://aocrecruitment.gov.in/ पर देख सकते है।
संगठन का नाम | Army Ordinance Corps |
पद का नाम | Tradesman metes, Fireman |
टोटल पद | 1793 |
Tradesman metes कुल पद | 1249 |
Fireman कुल पद | 544 |
आवेदन स्टार्ट डेट | 06 फरवरी 2023 |
आवेदन लास्ट डेट | 26 फरवरी 2023 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
आवेदन शुल्क | ₹ : 00/- |
एज लिमिट | 18-25 वर्ष |
योग्यता | 10th pass |
आधिकारिक वेबसाइट | https://aocrecruitment.gov.in/ |

Tradesman Mate and Fireman आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज-
आवेदन करने हेतु डाकुमेंट्स की बात करें तो आईडी प्रूफ के लीये आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी और पासपोर्ट दे सकते है इसके बाद हाल ही की पासपोर्ट साइज़ फोटो जिसे की पिछले तीन महीने के भीतर खींचा गया हो और दसवीं क्लास के पासींग सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।
Tradesman Mate and Fireman चयन प्रक्रिया-
आवेदक ये जान ले की फायरमैन और ट्रेड्समैन के पद के लिए अधिकारियों द्वारा किसी भी परीक्षा का डेट की घोषणा नहीं की गई है, कुछ रेपोर्ट्स मे बताया गया है की ट्रेड्समैन मेट पद के लिए स्टेज 1 मे पहले आवेदक का फिजिकल टेस्ट होगा वहीं इसमे पास होने के बाद स्टेज 2 मे लिखित परीक्षा देनी है।
पात्रता
आवेदक की भारत के किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड द्वारा दसवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए।
आवेदक की उम्र 18-25 वर्ष होनी चाहिए।