बृद्धावस्था पेंसन लिस्ट कैसे देखें (Old Age pension list)-

सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश बृद्धा पेंसन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.inपर जाना होगा
इसके बाद आप up बृद्धा पेंसन की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएंगे इसके बाद आपको बृद्धा पेंसन के ऑप्सन पर जाना है और उसे क्लिक करना है।

उसे क्लिक करने के बाद बृद्धावस्था पेंसन के पेज पर आ जाएंगे, इस पेज पर आने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रोल करेंगे तो आपको पेंसनर सूची दिख जाएगी फिर आप वर्ष सेलेक्ट करेंगे।

फिर आपके सामने जनपदों की लिस्ट आ जायेगी।

उसके बाद आपको अपना जिला चुनना होगा।
जिला चुनने के बाद आप आदि ग्रामीण क्षेत्र से जाते है तो आप अपना विकास खंड सेलेक्ट करेंगे तथा आप सहरी क्षेत्र से आते है तो नगर निकाय सेलेक्ट करेंगे।

इसे सेलेक्ट करने के बाद आप अपनी ग्राम पंचायत चुनेंगे।

ग्राम पंचायत चुनने के बाद आपको अपना गांव चुनना होगा।

फिर आपको कुल पेंसनर्स पर क्लिक करना होगा। इसे करने के बाद लिस्ट आपके सामने खुलकर आ जायेगी।
आपको बता दे कि up बृद्धावस्था पेंसन की 2022-23 की सूची अभी तक उपलोड नही हुई है क्योकि अभी तक पहली किस्त इस साल की नहीं आयी है, अप्रैल, मई और जून की पेंसन अभी किसी की नही आई है, जब सभी को पेंसन मिल जाएगी तब यहां पे 22-23 की लिस्ट अपलोड हो जाएगी।
बृद्धावस्था पेंसन योजना के विषय मे-
- ऐसे आवेदक जिनकी आयु 60 या उससे अधिक हो तथा वो गरीबी रेखा के नीचे हो या उनकी वार्षिक आय अधिकतम शहरी क्षेत्र में रुपया 56460/- व ग्रामीण क्षेत्र में 46080 तक हो, योजनान्तर्गत पात्रता की श्रेणी में आते है।
- योजनांतर्गत 60 वर्ष से 79 तक के पात्र आवेदक को रुपये 500/- (रुपये 300/- राज्यांश एवं रुपये 200/- केन्द्रांश) एवं 80 वर्ष या उससे अधिक के पात्र आवेदक को रुपये 500/- (शत प्रतिशत केन्द्रांश) प्रतिमाह पेंसन धनराशि दी जाती है।
- आवेदक अपना आवेदन http://sspy-up.gov.in वेब पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकता है।
- इस योजना के आवेदन करने के लिए आवेदक को रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो, जन्मतिथि/आयुप्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाणपत्र , (वोटर आई0डी0/राशन कार्ड/आधार कार्ड), बैंक पासबकु की छायाप्रति, आय प्रमाणपत्र भरना अनिवार्य है।
- आवेदक द्वारा भरे गए फार्म में आवेदक की फोटो साइज 20 के0बी0 से ज्यादा न हो। तथा अपलोड किये गए प्रपत्र पी0डी0एफ0 में 500 के0बी0 से ज्यादा न हो।