Kundali Bhagya 13th August 2022 Written Update|कुंडली भाग्य 13 अगस्त 2022

kundali bhagya 13 august 2022 episode written update-

Kundali bhagya
Kundali bhagya

Kundali bhagya today 13 अगस्त के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, शर्लिन राखी मां के कमरे से सोने की नेकलेस और सोने की चीजों को निकालकर साइड में रख देती है और वो पृथ्वी के पास जाती है जिसके बाद वहीं पृथ्वी की टक्कर अर्जुन से हो जाती है वहीं अर्जुन की एहसास हो जाता है कि ये नकली दाढ़ी के पीछे बना हुआ वेटर कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी मल्होत्रा है इसी वजह से अर्जुन पृथ्वी का पीछा करते हुए जाता है वहीं पृथ्वी को शक हो जाता है कि अर्जुन उसका पीछा कर रहा है जिसके बाद पृथ्वी अर्जुन को चकमा देकर वहां से गायब हो जाता है और वो शर्लिन से मिलता है जिसके बाद शर्लिन पृथ्वी से कहती है मैंने इस घर के सारे ज्वेलर्स को निकाल दिया है अब बस हमें यहां से निकलना है जिसके बाद पृथ्वी कहता है अभी नहीं अभी तो एक जरूरी काम करना बाकी है, ऋषभ लूथरा और प्रीता को मारने का जिसके बाद पृथ्वी के मुह से ये सब बातें सुनकर शर्लिन से पैरों तले जमीन खिसक जाती है वहीं सर्लिन कहती है नही अभी रहने दो हम ऋषभ और प्रीता को बाद में मारेंगे, लेकिन अभी हमारे लिए ये सोना और गहने ज्यादा जरूरी है।
ये सब सुनने के बाद पृथ्वी शर्लिन पर बहोत ही ज्यादा गुस्सा होता है और गुस्से से शर्लिन को कहता है अभी तुम्हे यहां से जाना हो तो जाओ सारे गहने यहां से लेकर चली जाओ लेकिन मैं ऋषभ लूथरा और प्रीता को जान से मारकर ही वापस आऊंगा और इस बार पृथ्वी का निशाना चिकेगा नहीं ये सब सुनने के बाद शर्लिन वहां से उसके बिना जाने से इनकार कर देती है जिसके बाद पृथ्वी ऋषभ को मारने का प्लान बनाता है और घर की सारी लाइट्स ऑफ कर देता है वहीं पार्टी में अफरा तपरी मच जाती है और उसी का फायदा उठाकर पृथ्वी पार्टी में प्रीता को दबोच लेता है और प्रीता के गले पर चाकू रख देता है और अपने गुंडों के जरिये ऋषभ और अर्जुन को पकड़वा देता है और वो सबको चिल्लाकर कहता है कि यहां पर कोई नही हिलेगा और किसी ने हिलने की कोशिश करी तो मैं प्रीता को जान से मार दूंगा वहीं पीछे खड़ी शर्लिन राखी के गले पर चाकू रखकर कहती है बुढ़िया तू भी कुछ नहीं बोलेगी।
तू अगर हिली तो तेरी प्रीता और तेरा बेटा ऋषभ दोनों साथ साथ मरेंगे वहीं प्रीता की जान बचाने के लिए ऋषभ आगे आता है वहीं उसे देख अर्जुन भी आगे आता है फिर ऋषभ प्रीता की जान बचाने की कोशिश करता है वहीं ऋषभ को पृथ्वी के पास जाने से पहले ही अर्जुन प्रीता को ऋषभ के चंगुल से बचा लेता है और वो गुस्से से सबके सामने ही पृथ्वी को मारने लगता है और वो कहता है कि पृथ्वी तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरी प्रीता को हाथ लगाने की फिर वो कहता है तू मेरी प्रीता की जान से मारेगा मैं तुझे ही जान से मार दूंगा ये सुनने के बाद पृथ्वी हाथ जोड़कर पृथ्वी से माफी मांगता है और पुलिस के आने से पहले पृथ्वी वहां से भाग जाता है जिसे देखने के बाद राखी और ऋषभ को अर्जुन के अंदर करन होने का एहसास होता है।

Leave a Comment