Kumkum bhagya 4 july 2022-

कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि, प्राची को अपने होने वाले बच्चे की चिंता होती है और वो खुद से बातें करती है वो अपने होने वाले बच्चे को सबका प्यार अकेले देगी फिर वो यहां से दूर जाने को कहती है वहीं दूसरी तरफ रणवीर आलिया के कमरे के पास रहता है वहीं रिया दरवाजा खोलती है तो उसे देख जाती है और वो उससे पूछती है कि वो यहां क्या कर रहा है वहीं रणवीर कहता है मैं यहां से जा रहा था तभी मुझे चक्कर आ गया और मैं यहीं बैठ गया जिसके बाद रिया कहती अच्छा प्रेग्नेंट मैं हूँ और चक्कर तुम्हे आ रहा है वहीं रणवीर कहता है तुम यहाँ स्टोर रूम में क्या कर रही हो तुम मुझसे कुछ छुपा तो नही रही हो वही रिया कहती है मैं तुमसे क्या छुपाउंगी और लगता है तुम यहाँ छुपकर हमारी वातें सुन रहे थे और मुझे ऐसा लगता है कि तुम मेरी जासूसी कर रहे हो जिसके बाद रणवीर कहता है की मुझे ऐसा लगता है कि तुम मेरी जासूसी से घबरा रही हो वही रिया कहती है मैं घबरा नहीं और मैं डर भी नहीं रही बल्कि बच रही हूं और मैं ये चाहती थी कि मुझे एक शकि हसबेंड नहीं चाहिए मुझे तो एक केयरिंग पति चाहिए था वही रणवीर कहता है केयरिंग हसबेंड तो मैं हूँ और मैं बहोत केअर भी करता हूँ अपनी वाइफ की फिर वो वहां से जाने लगता है और वो अपने मन मे सोचता है कि तुम कितना भी स्मार्टली प्ले करो रिया लेकिन मैं तुम्हे जानता हूँ मुझे पता है कि तुम कुछ न कुछ कर रही हो, वहीं रिया भी सोचती है वो कहती है कि मैं जानती हूं रणवीर की तुम्हे मुझपे शक है की मैं कुछ न कुछ कर रही हूं जो प्राची से रिलेटेड है लेकिन मैं तुम्हे इसका पता भी नहीं चलने दूंगी वहीं रणवीर कहता है तुम्हे जो करना है वो करो लेकिन तुम प्राची के खिलाफ कुछ करोगी तो मुझे उसके आगे खड़ा देखोगी।
वहीं इधर प्राची कहती है कि मुझे अपना सामान पैक करना होगा यहां से निकलना होगा ताकि सुबह उठके सबके सवालों के जवाब ना देना पड़े की कहाँ जा रही हु क्यों जा रही हूं, और जवाब देना भी क्यों मेरी जिंदगी मेरी मर्जी और मैं अपनी मर्जी से आई थी इस घर मे और अपनी मर्जी से ही जाऊंगी वहीं प्राची अपना सामान पैक करने लगती है वहीं वो रणवीर की तस्वीर को देखकर कहती है कि मैं सोची थी कि मैं अपनी प्रग्नेंसी छुपाकर तुम्हे रुलाऊंगी लेकिन तुमने तो मुझे ही रुला दिया रिया की प्रेग्नेंसी की खबर देकर, मैं जा रहीं हु तुम्हे भुला दूंगी लेकिन तुम्हारे धोके को कभी नहीं भूलूंगी इसके बाद प्राची अपना बैग लेकर जाने लगती है फिर वो रिया के कमरे में जाकर उसके होने वाले बच्चे के लिए विश करती है फिर वो जाने लगती है वहीं वो जैसे ही दरवाजे के पास जाती है रणवीर उसे रोक लेता है और कहता है मत जाओ वहीं प्राची कहती है कि मेरी जिंदगी मेरा डिसीजन और मेरी मर्जी तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले लेकिन प्राची पीछे मुड़कर देखती है तो वो दादी होती है और वो फिर उसे समझाती है।