Kumkum bhagya 1 july 2022-

कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि, सहाना प्राची को समझाती है लेकिन प्राची कहती है क्या करूँ मैं सहाना जब भी मैं रणवीर को अपने सामने देखती हूँ तो मुझे कुछ कुछ होने लगता है मुझे गुस्सा आने लगता है वहीं सहाना कहती है कि मुझे बोलना तो नहीं चाहिए लेकिन तुम्हे अपना गुसा थोड़ा सा शांत करना चाहिए, तुम बहोत ज्यादा गुसा हो जाती हो और रणवीर को समझ ही नही पाती और वो तुम्हे समझा ही नहीं पाता वहीं प्राची कहती है कि समझा ही नहीं पाता क्या समझा नही पाता नहीं उसे ये समझाना है कि रिया की पेट मे उसका बच्चा कैसे आया वो कह रहा था कि वो नशे में था उसने नशे वाली ड्रिंक पी थी लेकिन उसने कुछ गलत नही किया है और क्या हुआ उसका और तू भी उसकी साइड ले रही थी न मुझे समझा रही थी कि रणवीर इनोसेंट कुछ नहीं किया उसने अब क्या हुआ उसका, अब तू चुप क्यों है यदि वो सही है और मैं गलत तो बोल वहीं सहाना कहती है प्राची मुझे माफ़ कर दो वो मैं थोड़ा इमोशनल हो गयी थी इसलिए उसकी साइड ले ली थी जिसके बाद प्राची रोने लगती है वही सहाना उसे समझाती है और कहती है तू रो क्यों रही है और ये तू बात बात पर रोने क्यों लगती है वहीं प्राची कहती है अब रोना आ रहा है तो क्या करूँ जब रणवीर की बात होती है तब मुझे गुस्सा आ जाता है और गुस्से में रोना आ जाता है और फिर मां की याद आती है, मां होती न तो सब ठीक कर देती फिर वो बहोत ही ज्यादा इमोशनल हो जाती है वहीं सहाना उसे अपनी गोद मे सर रखकर सुलाती है।
इधर रणवीर प्राची की बातों को सोचता है और वो अपने आप से कहता है मुझे प्राची को बता देना चाहिए कि मुझे पता है कि वो प्रेग्नेंट है लेकिन मैं सोचता कुछ और हूं और होता कुछ और है फिर वो कहता है नही मैं अगर प्राची को बता देता तो उसे लगता कि मैं उसके इमोशन के साथ खेल रहा हूं और वो इतना गुस्सा है कि उसे लगेगा कि मैं रिया को इसलिए प्रेग्नेंट किया कि मैं प्राची को नीचा दिखाना चाहता था फिर वो कहता है काश मैं प्राची को बता पाता कि मैं पिता बनने का सपना बस उसके साथ देख रहा हूँ और मेरा सपना अच्छा खासा पूरा भी हो रहा था लेकिन मैंने रिया के साथ…फिर वो अपने आप को कोसता है, फिर वो कहता है कि प्राची भी तो प्रेग्नेंट है उसे मेरे प्यार की मेरे सपोर्ट की सख्त जरूरत है और मैं उसको सब दूंगा फिर वो अपने कमरे से निकलकर कीचेन कि ओर आता है वहीं प्राची किचेन में सब्जी काट रही होती है वही उसका हाथ फिसलकर थोड़ा सा कट जाता है जिसके बाद रणवीर उसके पास जाता है फिर वो उसे वहां बैठने के लिए कहता है लेकिन प्राची वहां नहीं बैठती और वो वहां से जाने लगती है फिर रणवीर उसे बुलाता है और वो वापस आ जाती है फिर रणवीर अपने हाथ से प्राची को खाना खिलाता है वहीं प्राची रणवीर के साथ बिताए गए पलों को याद करती है और वो वहां से चली जाती है।