kumkum Bhagya 15 july 2022 written update-
Kumkum bhagya today 15 जुलाई के एपिसोड में दिखाया गया, पल्लवी प्राची को गुस्से से इस घर से निकलने को कहती है और वो कहती है की अगर किसी ने भी इसकी साथ देने की कोशिश की तो वो भी जा सकता है यहां से, फिर वो कहती है कि जाती हो या धक्के मारकर निकालूं इस घर से वहीं प्राची वहां से जाने लगती है वहीं रिया और आलिया बहोत खुश दिखाई देती है वहीं प्राची अपने कमरे में जाती है और वो सबकी बातें सोचकर बहोत परेसान दिखाई देती है फिर वो अपना सामान उठाती है और वहां से जाने लगती है दरवाजे के पास आने पर वो खुद से बातें करती है वहीं इधर आलिया और रिया रणवीर को प्राची के खिलाफ भड़काते है वहीं सहाना पल्लवी से प्राची को घर से न निकालने की विनती करती है वहीं पल्लवी उसे कहती है जो कुछ भी हुआ वो सबने देखा है और अब प्राची के पास कोई चॉइस नही है उसे ये घर छोड़कर जाना ही होगा वहीं सहाना विक्रम के पास जाती है और वो कहता है कि मुझे माफ़ करना इस वक्त मैं भी क्या रणवीर भी कुछ नहीं कर सकता सीसी टीवी में जो देखा है उसके बाद।
वहीं प्राची सहाना को रोकती है और उससे कहती है मत लड़ मेरे लिए, इस तरह इस घर को छोड़कर जाना होगा ये कभी नहीं सोचा था फिर प्राची वहां से जाने लगती है वहीं वो एक गिफ्ट रिया को उसके होने वाले बच्चे के लिए देती है और वो उसे रखने के लिए कहती है जिसके बाद रिया उसे लेकर फेंक देती है और प्राची को बातें सुनाती है वो कहती है मैं जानती हूं कि तुम मुझसे जलती हो तुमसे देखा ही नहीं गया कि जो खुशी तुम रणवीर को देना चाहती थी वो मैंने कैसे दे दी इसलिए तुमने मेरे बच्चे को मारने का प्लान बनाया, तुम खुद तो बांझ हो मुझे भी बांझ बनाना चाहती थी वहीं रणवीर रिया को रोकते हुए कहता है अब तुम कुछ नहीं बोलोगी जिसके बाद पल्लवी रणवीर को रोकती है और कहती है रिया जो कह ही है सही कह रही है वहीं वो रणवीर से कहती। है कि यदि तुम्हे लगता है कि प्राची गलत नही है तो उसे प्रूफ करो यदि तुमने ये प्रूव कर लिया तो मैं खुद रिया से कह के माफी मंगवाऊंगी और यदि ये तुम नही प्रूव कर सकते तो जो हो रहा है उसे होने दो वहीं आलिया प्राची को यहां से जाने के लिए कहती है।
आलिया प्राची से कहती है कि तुम्हारे यहां रहने से झगड़े ही होते है कोई खुश नहीं है और पल्लवी ने कहा है ना तुमसे की तुम घर से चली जाओ और मैं तो रिक्वेस्ट करती हूं तुमसे की तुम यहाँ से चली जाओ वहीं पल्लवी भी जाने को कहती है वहीं रिया कहती है कि और हो सके तो तुम अपना मुंह दोबारा मत दिखाना क्योकि मैं नहीं चाहती कि जब मेरा बच्चा आये तो तुम अपनी सकल दिखाओ क्योकि तुम मनहूस हो, किसी के लिए यहां शुभ नही हो फिर वो प्राची को इस घर से जाने के लिए कहती है वहीं प्राची वहां से जाने लगती है फिर उसका पैर फंसता है और वो दीवार से धक्का खा जाती है और उसे चक्कर आने लगता है वहीं रणवीर उसे उठा लेता है और डॉक्टर को कॉल करने के लिए कहता है। वहीं डॉक्टर बताती है कि वो सच मे बेहोश हुई है और ये सब इसलिए हो रहा है कि ये प्रेग्नेंट है जिसके बाद सब लोग चौंक जाते है वहीं रणवीर बहोत खुश दिखाई देता है और प्राची के प्रेग्नेंसी की न्यूज़ सुनकर रिया और आलिया बहोत परेसान होती है।