kundali bhagya 20 may 2022-

कुंडली भाग्य आज के एपिसोड में दिखाया गया कि, नताशा कॉल का जवाब नहीं देती है जिसके बाद करन नताशा के बताए गए लोकेसन पर जाता है जिसके बाद करन को नताशा का कॉल आता है और वो कहती है मेरा फोन गुम हो गया है और मैं उस आदमी के मोबाइल से काल कर रही हूं जिसके बाद वो कहती है मुझे बहोत डर लग रहा है मुझे बचा लो उसके बाद वो रोने लगती है वहीं करन उससे उसका लोकेशन पूछता है जिसके बाद वो कहती है मुझे भी नहीं पता कि ये लोग मुझे कहाँ लाये है ये सब देखकर लग रहा है कि ये कोई वेयरहाउस है वहीं करन कहता है कि अभी पांच मिनट पहले मेरी तुमसे बात हुई थी इसका मतलब तुम कहीं आस पास ही हो जिसके बाद नताशा कॉल कट कर देती है।
वहीं दूसरी तरफ सृस्टि,प्रीता और समीर शर्लिन के खिलाफ योजना बनाते है जिसके बाद वो शर्लिन को कॉल करती है और वो कहती है तुम ऋषभ की पत्नी होने का दिखावा करती हो लेकिन मुझे सब पता है कि तुम और पृथ्वी ने मिलकर कैसे ऋषभ को ड्रग के केस में फंसाकर दुबई की जेल में डाल दिया वहीं शर्लिन कहती है यदि तुम्हे लगता है कि तुम ये सब बोलकर तुम मुझे डरा दोगे तो तुम गलत हो वहीं प्रीता कहती है डरा नहीं रहा हूँ सच बोल रहा हूं यदि यकीन न हो तो कल हेजलवुड होटल में आकर पता लगा लेना तुम्हे सब पता लग जायेगा कि मुझे क्या पता है उसके बाद मैं बताऊंगा की मुझे क्या पता है और मुझे क्या चाहिए जिसके बाद शर्लिन बहोत डर जाती है वहीं प्रीता कहती डर गई और एक बार इंसान डर जाता है तो उसकी हिम्मत भी टूट जाती है अब देखना ये ऋषभ के बारे इन्फॉर्मेशन भी देगी और कॉन्फॉर्मेशन भी देगी वहीं सृस्टि कहती है आपने उससे पैसे क्यो नहीं मांगे वहीं प्रीता कहती है तुम्हे क्या लगता है वो इतनी जल्दी पैसों का अरेंजमेंट कर लेती फिर वो कहती है चलो हमे कल के लिए सब कुछ अरेंज करना है।
इधर करन नताशा को ढूंढते ढूंढते वेयरहाउस में जाता है और उसे वो वहां दिख जाती है जिसके बाद करन पर हमला होता है लेकिन वो बच जाता है और फिर वो नताशा को छुड़ाने में कामयाब हो जाता है फिर वो दोनों उसे पुलिस स्टेशन लेकर आते है फिर करन को पता चलता है कि वो किडनैपर नताशा का प्रेमी है वहीं करन इंस्पेक्टर से माफी मांगता है वो कहता है मुझे नहीं पता था कि ये दोनों बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड है और वास्तव में मुझे ये बाद अभी पता चली है लेकिन इसने इसे मारा भी और किडनैप भी किया जिसके बाद पुलिस उसे जेल में डाल देती है। इधर शर्लिन सारी बातें पृथ्वी को बताती है जिसके बाद पृथ्वी लेकिन पृथ्वी उसकी बातों का यकीन नहीं करता है फिर वो कहता है तुम उससे प्रूफ लेकर आओ और मुझे दिखाओ उसके बाद मैं तुम्हे बताऊंगा की उस इंसान से डरने की जरूरत है कि नहीं….।