Kumkum bhagya 19 may 2022-

कुमकुम भाग्य आज 19 मई के एपिसोड में दिखाया गया कि, प्राची मातारानी के पास जाकर रोती है और प्रार्थना करती है कि रणवीर को कुछ न हो वहीं सहाना वहां आ जाती है जिसके बाद प्राची सहाना के गले लग जाती है वहीं सहाना उससे कहती है कि मैंने सुना तुम मातारानी से रणवीर को मांग लेगी लेकिन मुझे ये बात समझ मे नहीं आ रही कि रणवीर को मांगकर तुम्हे मिलेगा क्या, तू उसको बचा लेगी पर तेरी जिंदगी में क्या फर्क पड़ेगा क्योकि रणवीर तो रिया के साथ है ना उसके बाद भी तुम क्यों मांग रही हो उसकी सलामती जैसा चल रहा है वैसा चलने दे, जिसके बाद प्राची सहाना को जोर से थप्पड़ जड़ देती है।
वहीं दूसरी तरफ पल्लवी रोती है और वो कहती है कि मेरा बेटा मुझे छोड़ना चाहता था और वो मुझे छोड़ के चला गया था जब मैंने उसे प्राची और मुझमे किसी एक को चुनने को कहा तो उसने प्राची को चुना और मुझे याद है कि वो वापस क्यों आया था क्योंकि मुझे हार्ट अटैक आया था इसलिए वापस आया था वरना वो मुझे छोड़कर चला ही जाता और वो कहती है जब प्राची और रणवीर की शादी हुई थी तब मैंने प्राची को आशीर्वाद देने से मना कर दिया था तब रणवीर सच मे घर छोड़कर चला गया था अबतक घर परिवार सबकुछ उस लड़की के लिए छोड़कर चला गया और आज वो यहां है और वो कुछ भी बोले लेकिन मुझे पता है वो जब जब हमशे दूर गया है वो प्राची की वजह से गया है, और वो प्राची मंदिर गयी थी और पता नही क्या मांगा की ये अचानक इतनी बड़ी खबर आती है। वहीं डॉक्टर बाहर आता है जिसके बाद सबलोग उससे रणवीर का हाल पूछते है जिसके बाद वो कहता है की अभी कुछ कह नहीं सकते क्योंकि चाकू अंदर तक गया है और आपरेसन अभी भी चल रहा है।
इधर प्राची सहाना को कहती है कि तुम्हरी हिम्मत कैसे हुई रणवीर के बारे में ये सब बोलने की, वो मेरे पास रहे या ना रहे वो मेरे साथ रहे या ना रहे वो मेरा सुहाग है और हमेशा मेरा सुहाग ही रहेगा आज मैं सिर्फ इस घर मे ही नहीं बल्कि इस दुनियां में भी हूं न तो सिर्फ उसकी वजह से मेरी जिंदगी की इकलौती खुशी है, मेरी जिंदगी है वो और मेरा सबकुछ है वो सिर्फ वही एक इंसान है जिसका साथ चाहती हूं मैं जिसके बाद सहाना कहती है प्राची ये सब मुझे पता है पर क्या रणवीर को पता है ये सब तू मुझे सौ बार बता चुकी है लेकिन क्या रणवीर को पता है कि वो तेरे लिए क्या है यदि तू उससे प्यार करती है तो उसे बोल क्यों नही देती जिसके बाद प्राची कहती है क्या मिलेगा बोल के उसकी प्रॉब्लम कम करके अपनी बढ़ा लूं और यदि मैं इसे जाकर बोल दूँ की मैं तुमसे प्यार करती हूं तो वो दुबारा मेरा दिल नहीं तोड़ेगा जिसके बाद सहाना कहती है प्राची तू इतना मत सोच ये तुम्हारा डर है और ये डर तुम्हे कमजोर बना रहा है और इस वक्त रणवीर को भगवान की जरूरत नही है तेरी जरूरत है और तू ही है जो उसे बचा सकती है। फिर सहाना प्राची को अपने गर्भावस्था के बारे में रणवीर को बताने को कहती है। रिया को पता चलता है कि आलिया के गुंडों ने रणवीर को चाकू मारा।