Kumkum bhagya 04 April 2022-

कुमकुम भाग्य 4 अप्रैल के एपिसोड में दिखाया गया, सहाना प्राची को समझाती है कि उस दिन जो हमने देखा वो सच नहीं था वहीं प्राची नहीं मानती फिर सहाना कहती है यदि वो मान ले कि उसपर लगे सारे इल्जाम झूठे है तो फिर, और रणवीर ये मान ले कि वो जो कुछ भी कहा क्योकि वो टूटा हुआ है और तुझे ये पता लग जाय कि वो तू ही है जिससे उसने प्यार किया है तो फिर इसके बाद प्राची कहती अगर वो साबित कर देता हैं की वो टेबलेट उसके ड्रिंक में रिया ने ही मिलाई थी और वो साबित कर देता है कि वो आज भी मुझसे प्यार करता है और वो साबित कर देता है कि हम दोनों के बीच कोई तीसरा था ही नहीं और कोई आएगा भी नही तो मैं रणवीर को सच्चे दिल से माफ करूंगी और सच्चे दिल से उससे माफी भी मांगूंगी मैं ये वादा करती हूं यदि नहीं मानेगा न तो उसके आगे रोउंगी मनाऊंगी और फिर भी नहीं माना तो लड़ूंगी मैं ये जो लड़ाई होगी वो मेरे स्वाभिमान के लिए नहीं होगी और इसलिए भी नहीं होगी कि उससे मैं प्यार करती हूं बल्कि इसलिए होगी क्योंकि वो मेरे बच्चे का बाप है और ये सब तभी होगा जब रणवीर खुद अपनी स्लेज साफ करेगा और तू उसपे अपना नाम लिखेगी खुद और ये साबित हो जाएगा कि ये रिया ही है जो असली गुनहगार है वहीं प्राची कहती है यदि इस बात मे जरा भी सच्चाई है तो रिया मेरा हो रूप देखेगी जो आज तक मैंने भी नहीं देखी है वहीं प्राची वहां से चली जाती है।
वहीं इधर रणवीर बाहर बैठकर काम कर रहा होता है तभी वहां विक्रम आता है और वो रणवीर से यहां बैठने का कारण पूछते है लेकिन रणवीर बहाने बनाता है फिर वो कहते क्या चल रहा तुम्हारे दिमाग मे मुझे सच सच बता दो जिसके बाद रणवीर पुरानी बातों को सोचता है और उन दोनों के बीच बातें होती है वहीं विक्रम रणवीर को प्राची से माफी मांगने के लिए कहते है। सुबह पूजा की तैयारियां चलती है वहीं पल्लवी से प्राची कहती है कि कल रात रणवीर ने जो आपसे कहा उसे आप दिल से मत लगा लीजिएगा क्योकि वो आपसे बहोत प्यार करता है वहीं पल्लवी आलिया से कहती है कि इसे कहो कि रणवीर मेरा बेटा है और वो मुझसे कितना प्यार करता है कितना रिस्पेक्ट करता है उसका सर्टिफिकेट इससे लेने की जरूरत नही वो क्या कहना चाहता था उसका मतलब क्या था मैं अच्छी तरह से जानती हूं और अगली बार से मां बेटे के बीच आना मत वहीं आलिया कहती समझ गयी फिर प्राची कहती है मैं तो समझ गयी लेकिन आप लोग नहीं समझ रही और मुझे बस इतना ही कहना था फिर वो वहां से चली जाती है इधर पल्लवी से पंडित जी कहते है कि पूजा में कोई शादी सुधा जोड़ा हो तो अच्छा होता है वहीं पल्लवी कहती है पूजा रणवीर और रिया करेंगे फिर वो रणवीर और रिया को बुलाने को कहती है और वो उनको पूजा में बैठाने की तैयारियां करने लगती है वहीं प्राची निश्चय करती है कि वो रिया को पूजा में नही बैठने देगी। kumkum bhagya 4 अप्रैल के episode में बस इतना ही।