kundali bhagya 29 march 2022-

कुंडली भाग्य आज के एपिसोड में दिखाया गया, हवलदार पृथ्वी को कहता है कि आपसे मिलने कोई लेडी आयी है वहीं पृथ्वी सोचता है जरूर प्रीता आयी होगी फिर वो हवलदार को कहता है की उससे कहो कि मुझे उससे नहीं मिलना है वहीं हवलदार बताता है कि वो नहीं इस बार कोई और लेडी आपसे मिलने आयी है जिसके बाद पृथ्वी जल्दी से बाहर आता है वहीं शर्लिन रोते हुए पृथ्वी के गले लगती है वहीं पृथ्वी उससे कहता है क्या हुआ तुम रो क्यों रही हो मुझे देखो अभी जिंदा हूं मैं वहीं शर्लिन कहती है तुम्हे इस हालत में देखकर मुझे रोना आ गया फिर वो कहती है मुझपर विश्वास करो यदि मेरे हाथ मे होता ना तो तुम्हारी जगह मैं जेल चली जाती वहीं पृथ्वी गुस्सा होता होता है और कहता है तुम्हारी वजह से आज मै जेल में हूं वहीं वो कहती है मेरी वजह से वहीं पृथ्वी कहता है वो पेपर्स चुराने का आईडिया किसने दिया था और तुम्हारे उस बकवास आईडिया की वजह से आज मैं यहां हूं और मेरा ये हाल है फिर वो कहता है मैं पहले से ही बहोत परेशान हूं इसलिए तुम जाओ यहां से वहीं शर्लिन कहती है हां मैं वो आईडिया दिया था लेकिन मुझे नहीं पता था कि तुमने वो पेपर चुरा लिए वहीं पृथ्वी कहता है कि चुराए थे लेकिन किसी को इसलिए नहीं बताया कि चोरी किसी को बता के नहीं कि जाती फिर वो गुस्से से शर्लिन को यहां से जाने को कहता है वहीं उन दोनों के बीच झगड़ा होता है उसके बाद शर्लिन चली जाती है।
वहीं इधर प्रीता के पास करन आता है वही करन को देखकर प्रीता प्रीता कहती है क्या हुआ कुछ सुनाना बाकी रह गया है वहीं करन प्रीता से कहता है कि नहीं मैं तुम्हे सुनाने नहीं आया हूँ वास्तव में मुझे तुम्हे कुछ नहीं कहना चाहिए था क्योकिं तुम भी अपने लाइफ में प्रॉब्लम फेस कर रही हो और मैं भी कर रहा हूं लेकिन क्या करूँ दिल तो सबके पास है न और कोई हर्ट करता है तो दिल तो टूटता है ना और कितनी बार तो मैने तुम्हे हर्ट किया है वहीं प्रीता को विश्वास नहीं होता वो कहती है ये तुम कह रहे हो मुझे कुछ समझ मे नही आ रहा, तुम कहना क्या चाहते हो वहीं करन कहता है प्रीता मैं तुम्हे बहोत कुछ सुना दिया क्योंकि मैं गुस्से में था वहीं प्रीता कहती है तुम मुझसे ये सब कह रहे हो तुम मुझसे क्या चाहते हो वहीं करन कहता है तुम मुझे डाँटो तुम भी मुझपर चिल्लाओ वहीं प्रीता कहती है तुम मुझे ये सब कह रहे हो मुझे यकीन नहीं हो रहा है वहीं प्रीता कहती है इसका मतलब तुम मुझसे माफी मांगने आये हो फिर करन कहता है मुझमे अच्छाइयों के साथ साथ कुछ बुराइयां भी है और कृपया तुम मुझे उसके साथ स्वीकार कर लो न, इसके बाद प्रीता कहती है तो तुम मुझे प्रपोज कर रहे हो वहीं करन कहता है अपने दिल की बात किसी को बोलो तो उसे भी प्रपोज ही कहते है जिसके बाद वो दोनों करीब आते है।