Kundali Bhagya 28th March 2022 Written Update|कुंडली भाग्य 28 मार्च 2022

Kundali bhagya 28 march 2022-

Kundali bhagya

कुंडली भाग्य आज के एपिसोड में दिखाया गया, कृतिका को लताशा समझाती है वो कहती है कि जितना फिक्र तुम्हे है पृथ्वी की उतना फिक्र हमें भी है वहीं समीर कृतिका से पूछता है कि तुम रो क्यों रही हो वहीं कृतिका कहती है आपके सामने ही न पुलिस ने अरेस्ट किया था मेरे हसबैंड को वहीं समीर कहता है जो हुआ वो सही हुआ पृथ्वी ने गलत किया था इसलिये वो अरेस्ट हुआ वहीं कृतिका कहती है किसने कहा कि उन्होंने गलत किया क्या पता प्रीता ने ऐसा किया हो वहीं शर्लिन कहती है कृतिका तुम सही बोल रही हो मुझे भी ऐसा लगता है वहीं लताशा कहती है इसमें लगने वाली क्या बात है जो सच है वही दिख रहा है वहीं करन उनकी बातें सुन लेता है और कहता है क्या बोल रहे हो तुम दोनों प्रीता ऐसा क्यों करेगी, प्रीता ने कुछ भी नही किया जो कुछ भी किया है पृथ्वी ने किया है और वही गलत है। वहीं कृतिका करन से कहती है मुझे आज अपने भाई की बहोत जरूरत थी लेकिन जो आज मेरे सामने खड़ा है वो मेरा भाई नहीं प्रीता का पति है और मुझे माफ़ कर दो क्योकि मुझे प्रीता के पति से कोई बात नहीं करनी वहीं करन कहता है मैं प्रीता की साइड नहीं ले रहा मैं वही कह रहा हूँ जो फैक्ट है वहीं कृतिका कहती है मुझे नहीं लगता है कि हमारा बात करना सही होगा क्योंकि आप मेरा मेन्टल स्टेट नहीं समझ रहे और मेरे मुंह से ये ना निकल जाए कि आप और प्रीता की मिली भगत है इसलिए पृथ्वी जेल में है वहीं करन कहता है सही कह रही है तू हम दोनों को बातें नहीं करनी चाहिए फिर वो वहां से चला जाता है।
इधर प्रीता करन को धन्यवाद कहती है लेकिन करन कहता है मुझे क्यों थैंक्स कह रही हो अनजाने में मैंने तुम्हारी मदद कर दी और मैंने वही किया जो सही था वहीं प्रीता कहती है पृथ्वी गलत था वहीं करन कहता है मैं जानता हूँ पृथ्वी गलत है लेकिन तुम भी दूध की धुली नहीं ये सब तुम्हारी प्लानिंग थी पेपर्स तुम्हारे पास थे फिर भी तुमने ये सब प्लान किया और आज तुम्हारी वजह से कृतिका मुझसे बात नहीं कर रही वहीं प्रीता कहती है क्योंकि कृतिका बहोत भोली है वहीं करन कहता है मेरी फैमिली के बारे में तुम मुझसे बात भी मत करो मुझे सबको कैसे हैंडल करना है मैं जानता हूँ और तुम्हारी वजह से हुआ है ये सब वहीं प्रीता कहती है मेरी वजह से नहीं हुआ है मैंने तुमसे तो नहीं कहा ना कि तुम पुलिस को फ़ोन करो तुमने खुद पुलिस को फ़ोन किया क्योकिं पेपर्स चुराने का इल्जाम तुमपर आ रहा था और तुम प्रूफ करना चाहते थे कि तुमने पेपर्स नहीं चुराए है पृथ्वी ने चुराए है वहीं करन कहता है मैं थक गया हूँ इन सब से तुम सबकी वजह से आज मेरी फैमिली सफर कर रही है वहीं प्रीता कहती है कभी कभी हमे लगता है कि बुरा हो रहा लेकिन वो अच्छा हो रहा होता है वक्त आने पर सब पता लग जायेगा वहीं करन कहता है तुम ये सब बातें करो ही मत तुम उस समय बातें करना जब सब लोग तुम्हारे खिलाफ चले जाएं जिससे तुम सबसे ज्यादा प्यार करती हो वो तुमसे बात ही ना करे।… Coming soon

Leave a Comment