Kundali Bhagya 15 March 2022-
कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि, प्रीता शर्लिन को कहती है कि मैंने ऋषभ जी को बहोत समझाया कि की वो शर्लिन से शादी कर लें लेकिन मुझसे बहोत बड़ी गलती हो गयी थी वहीं पृथ्वी कहता है कोई बात नहीं शर्लिन की शादी ऋषभ से हुई इसी बहाने हम दोनों एक साथ एक छत के नीचे रह सकते है फिर वो प्रीता को कहता है कि इस घर मे यदि किसी के भी दिल मे तुम्हारे लिए प्यार है तो उसे तबाह कर दूंगा वहीं वो उसे घर से निकालने की धमकी देता है वहीं प्रीता कहती है देखो जितने सपने देखने है उतने देखो ऐसे सपने जो रात को तुम देखो और सुबह होते ही वो टूट जाए फिर वो सर्लिन को कहती है की पृथ्वी को इस घर से बाहर निकालूंगी ही लेकिन इस बार इसके साथ तुम भी घर से बाहर जाओगी और कभी इस घर मे ना वापस आने के लिए फिर वो वहां से चली जाती है।
वहीं दूसरी तरफ समीर दादी और सृस्टि को छोड़ने उनके घर जाता और दादी और समीर सृस्टि को चिढ़ाते है जिसके बाद सृस्टि समीर को माफ कर देती है वहीं इधर करन बाहर जा रहा होता है वहीं प्रीता उससे बाहर जाने का कारण पूछती है वो कहता है क्योंकि यहां मेरी जरूरत नहीं है वहीं प्रीता कहती है क्यों जरूरत नही है फिर करन कहता है कि जिस चीज की तुम्हे जरूरत है वो यहां है वहीं प्रीता कहती है क्या यहाँ है फिर करन कहता है पैसा, पैसे की जरूरत है तुम्हे और तुम आराम से सो ओ मेरी कोई जरूरत नही है तुम्हें और फिर करन वहां से चला जाता है वहीं प्रीता बहोत भावुक हो जाती है और वो कहती है मुझे तुम चाहिए तुम्हे पता भी नहीं है कि इस लड़ाई में मैं कितनी अकेली हु और मुझे तुम्हारा साथ चाहिए लेकिन जैसा तुम मुझे समझते हो तुम अपना साथ मुझे देना नहीं चाहते। फिर वो कहती है लेकिन ये लड़ाई अब छिड़ चुकी है और पीछे हटने का कोई ऑप्सन नहीं है।
वहीं दुसरी तरफ पृथ्वी शराब पी रहा होता है तभी सर्लिन उसे कहती है तुम खुश कैसे हो सकते हो क्योंकि प्रीता अभी अभी हमे चेतावनी देकर गयी है कि वो तुम्हारे साथ साथ मुझे भी इस घर से बाहर निकाल देगी, हमने पहले प्रीता को यकीन दिलाया था कि मैं और तुम एक साथ नहीं है लेकिन आज वो खुद अपनी आंखों से हमे एक साथ देख लिया अब वो हमें जीना मुश्किल कर देगी और अब हमारी जिंदगी नर्क से भी बदतर हो जाएगी वहीं पृथ्वी उससे कहता है कि क्या प्रॉब्लम है तुम्हारी तुम्हे दिखता नहीं है हमारी जीत हुई है और उसकी हार और मैं जो चाहता था वो हो गया फिर वो दोनों मिलकर प्रीता के खिलाफ प्लान बनाते है। वहीं प्रीता महेश को मिठाई खाने से रोकती है और नताशा यह देख रहे करन को भड़काती है।