Kundali bhagya 14th March 2022 Written Update|कुंडली भाग्य 14 मार्च 2022

Kundali bhagya 14 March 2022-

Kundali bhagya
Kundali bhagya written update today

कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया, कृतिका रूम में सबको बताती है हमारी फैमिली का इंसल्ट हुआ क्योंकि ये प्रीता का गेम प्लान था वहीं प्रीता बाहर खड़ी होकर उनकी बातें सुनती है और उनकी बातों को सुनकर वो भावुक हो जाती है वहीं समीर प्रीता को देख लेता है फिर प्रीता भागकर महेश अंकल के रूम के पास आती है, और फिर वो वहां आकर अपने आप को कोशती है वो कहती है मुझे माफ़ कर दो मैं कुछ नहीं कर पायी उसके बाद वो कहती है कि मुझे लगता है सिर्फ पृथ्वी ही नहीं कोई और भी है जो ये चाहता है कि आप ठीक न हो वहीं समीर वहां आ जाता है वहीं वो उससे कहता है कि आप अपने आँशु तो छुपा लेंगी लेकिन उन बातों का क्या जो आपने अपने कानों से सुना, मैं जानता हूँ कि आप बहोत अच्छे इंसान है और आप इस घर का भला चाहती है और मालकिन की तरह नहीं बल्कि इस घर की सदस्य की तरह वापस आई वहीं प्रीता कहती है तो वापस आकर मैने क्या कर लिया वहीं समीर प्रीता को समझाता है और वो कहता है आप जिस राह पर चल रहीं है वो राह बहोत मुश्किल है और आप एक न एक दिन जरूर जितोगी, तभी वहां सृस्टि आ जाती है और वो उनकी बातें सुनती है और वो भी भावुक हो जाती है और वो भी प्रीता को समझाती है वहीं प्रीता सृष्टि से प्रॉमिस करती है कि मैं महेश पापा को ऐसे नहीं रहने दूंगी एक बार हार हो गयी तो क्या हुआ मैं लड़ूंगी और तबतक लड़ूंगी जब तक कि मैं जीत नहीं जाती।
वहीं दूसरी तरफ शर्लिन पृथ्वी से कहती है ये तुम क्या कर रहे हो वहीं वो कहता है कुछ नहीं मुझे जो करना था मैंने कर दिया वहीं शर्लिन उससे कहती है क्या कर दिया जिसके बाद वो कहता है कि मैंने उसे हरा दिया मेरी दुश्मन प्रीता हार गई फिर वो पिछली बातें बताता है फिर वो शर्लिन को टिशू देता है और वो कहता है इसे जाकर शर्लिन को दे दो कहीं कोने में बैठकर आँशु बहा रही होगी वहीं शर्लिन कहती है मुझे लगता है प्रीता को नहीं तुम्हे इन टिशू की जरूरत है फिर वो कहता है मुझे क्यों जरूरत है मैंने प्रीता को हरा दिया वहीं सर्लिन कहती है कि यही तुम्हारी प्रॉब्लम है कि तुम्हारी सोचने समझने की शक्ति शून्य हो चुकी है मैं तो यही कह रही हूं कि इन टिशूज की जरूरत तुम्हे है क्योंकि तुम्हारे आंखों से तो खुशी के आँशु रुक ही नहीं रहे है फिर वो कहता तब तो मुझे इनकी जरूरत रोज पड़ने वाली है क्योकी मैं रोज खुशी के आँशु रोऊंगा और वो इसलिए क्योंकि अब रोज प्रीता को मैं मात दूंगा और मैं जीतूंगा और वो कहता है कि उसे तो ये भी नहीं पता कि मैंने किस इंसान के साथ मिलकर प्रीता को मात दी है और वो इंसान इस घर का सदस्य है जिसके बाद शर्लिन उस घर के सदस्य के बारे में पृथ्वी से पूछती है लेकिन पृथ्वी नहीं बताता है वो कहता है टॉप सीक्रेट है वहीं शर्लिन कहती है तुम मुझे तो बता सकते हो फिर वो कहता है नही बता सकता क्योंकि दीवारों के कान होते है और किसी ने सुन लिया तो फिर वो दोनों डांस करने लगते है तभी वहां प्रीता आ जाती है वहीं समीर दादी और सृस्टि को उनके घर छोड़ने जाता है।

Leave a Comment