Up Smartphone और teblet योजना पर एक खबर निकलकर आ रही है और यहां पर कई सारे अखबारों में पढ़ने को मिल रहा है कि उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लगने के कारण हर जनपदों में जहां पर smartphone और Tablet का वितरण होना था वहां रोक लगा दी गयी है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वितरण होगा ही नहीं, आचार संहिता लगने के कारण जहां भी स्मार्टफोन और टेबलेट बटने है वहां बस इसको होल्ड किया गया है और चुनाव आयोग के आदेश का इंतजार किया जा रहा है और जैसे ही चुनाव आयोग का परमिसन मिल जाएगा वैसे ही वितरण प्रक्रिया को शुरू कर दी जाएगी। इसलिए आपको किसी भी प्रकार से परेशान होने की जरूरत नहीं है यदि आपको मैसेज आ चुका है और आप चयनित हो चुके है आप ये ना सोचे कि वितरण नहीं होगा, हालांकि इसमें कुछ वक्त लग सकता है और जैसे ही चुनाव आयोग की अनुमति मिलेगी वैसे ही वितरण आरम्भ हो जाएगा।

Up Smartphone और Tablet योजना के अंतर्गत जिन छात्रों को पहला massage आ चुका है उनको अब धीरे-धीरे ये दूसरा मैसेज आना शुरू हो जाएगा, उसमे आपके कॉलेज की तरफ से बताया जाएगा कि, प्रिय छात्र आप अपनी पहचान के साथ अपने कॉलेज में आइए ताकि आपको स्मार्ट फ़ोन और टेबलेट का वितरण कराया जा सके आपको बता दें कि पहला मैसेज जिन जिनको मिला है उनको ही ये दूसरा मैसेज प्राप्त होगा क्योंकि ये मैसेज आपके कॉलेज के द्वारा आपको भेजा जाता है।
Digishakti Portal पर छात्रों के लिए निर्देश-
- इस योजना के तहत छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए कहीं भी पंजीकरण/आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है ।
- छात्रों के लिए पूरी प्रक्रिया में किसी भी समय कोई लॉगिन आईडी नहीं बनाई जाएगी ।
- यदि छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए किसी भी प्लेटफॉर्म पर विवरण भरने या कोई राशि जमा करने हेतु कोई लिंक, पेज, यूआरएल मिलता है, तो कृपया इसकी सूचना तत्काल …… (फोन नंबर/ईमेल) पर रिपोर्ट करें ।
- संबंधित कॉलेज विश्वविद्यालयों को अपने छात्र नामांकन डेटा प्रदान करेंगे जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा ।
- डेटा अपलोड और सत्यापित होने के बाद, छात्र अपने टैबलेट/स्मार्टफोन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।
- डाटा में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर छात्र इसकी सूचना अपने कॉलेज के नोडल अधिकारी को दे सकते हैं |
- छात्रों को उनके टैबलेट/स्मार्टफोन की स्थिति के बारे में एसएमएस द्वारा नियमित अपडेट प्राप्त होते रहेंगे ।