Kundali Bhagya 6th December 2021 Written Update: पीहू को छुड़ाने में कामयाब हुई प्रीता, लेकिन सोनाक्षी ने चली नई चाल

Kundali bhagya
Kundali bhagya

कुंडली भाग्य के 6 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया गया, सृस्टि और समीर प्रीता के भेजे गए लोकेशन पर आते है वहीं सृस्टि समीर को कहती है कि हम सगी है न कि यदि लोकेशन है वहीं समीर कहता है, हां यदि लोकेशन है जो प्रीता ने हमें भेजा था फिर वो दोनों गाड़ी से उतरकर अंदर जाते है वो जैसे ही अंदर जाते है वैसे ही शर्लिन भी वहां आ जाती है और वो सोनाक्षी के साथ मिलकर समीर और शृष्टि को बेहोश कर देती है इधर प्रीता अकेले ही पीहू को ढूंढती है वहीं सोनाक्षी की नजर उस पर पड़ती है जिसके बाद वो चौंक जाती है और बुरखे से अपना चेहरा ढक लेती है जिसके बाद राजीव प्रीता के सामने आता है और प्रीता उससे कहती है मेरी बेटी कहाँ है वहीं वो कहता है कि मेरे पैसे कहाँ है, फिर प्रीता गुस्से से कहती है कौन हो तुम लोग और मेरी बेटी को किडनैप क्यों किया कैसी दुश्मनी है तुम्हे हमसे वहीं राजीव प्रीता को गन दिखाता है फिर प्रीता जोर से पीहू को पुकारती है जिसके बाद पीहू भी बोलती है वहीं पीहू की आवाज सुनकर प्रीता उसके पास जाने की कोशिश करती है फिर सोनाक्षी उसके सर पर शीशे की बोतल से वार करती है जिसके बाद प्रीता गिर जाती है और उसके सर से खून बहने लगता है वहीं सोनाक्षी जैसे ही प्रीता के पास आती है प्रीता उसका पैर पकड़ लेती है और वो गिर जाती है और प्रीता सोनाक्षी को पहचान जाती है जिसके बाद राजीव आकर उसके सर पर पीछे से वार करता है जिससे वो बेहोश हो जाती है फिर राजीव प्रीता को मारने को कहता है वहीं सोनाक्षी उसे मना कर देती है।
इधर पीहू मोनू से कहती है मुझे छोड़ दो मुझे मम्मा के पास जाना है जिसके बाद मोनू उससे कहता है कि किसी को बताना मत की तुझे मोनू अंकल ने छोड़ा है और फिर मोनू पीहू को गोद मे उठाकर बाहर की ओर जाने लगता है लेकिन पीहू जिद करती है कि उसे प्रीता के पास जाना है क्योकिं वो यहां है जिसके बाद मोनू उसे नीचे लेकर जाता है।
इधर शर्लिन सोनाक्षी के पास आती है और वो समीर और सृस्टि के बारे में बताती है वहीं सोनाक्षी पूछती है क्या करन भी यहां है वहीं शर्लिन कहती है यदि करन यहां होता तो इतना सन्नाटा होता कि अब तक वो सबकी बैंड बजा दिया होता वो सब बात कर ही रही होती है तभी मोनू पीहू को लेकर यहां आता है जिसके बाद सर्लिन छुप जाती है वहीं राजीव मोनू को कहता है इसे यहां क्यो लाये वहीं मोनू कहता है कि पीहू को भूख लगी थी इसीलिए इसे यहां लेकर आया इधर पीहू प्रीता को उठाने की कोशिश करती है वहीं सोनाक्षी उसे पीछे खींच लेती है तभी प्रीता को होश आता है और वो पीहू के पास जाती है तभी सोनाक्षी पीहू को खींच कर अपने गोद मे ले लेती है जिसके बाद प्रीता उससे कहती है कि कैसी औरत हो तुम एक बच्चे को उसकी मां से अलग कर रही हो इतना हिम्मत है तो अपना चेहरा क्यों नहीं दिखाती जिसके बाद पीहू सोनाक्षी का नकाब हटा देती है जिसके बाद प्रीता चौंक जाती है वहीं सोनाक्षी पीहू को गुस्से से कहती है तू तो अब गयी और वो उसे फेंक देती है तभी प्रीता उसे पकड़ लेती है।
फिर प्रीता सोनाक्षी से पूछती है तुमने ये सब किया, वहीं सोनाक्षी कहती है मैं अपना हक चाहती थी पीहू की मां का हक, लुथरास की बहू का हक और करन कि पत्नी का हक और मैं यह डिजर्व करती हूं। वहीं वो कहती है जब बच्ची मेरी है तब बच्ची का बाप मेरा हुआ ना और वो मेरा तो उसका घर मेरा और जब सबकुछ मेरा तो तुम कौन हो और यहां क्यों हो, फिर प्रीता कहती है कि तो तुम ये सब हासिल करने के लिए पीहू को किडनैप करवाया। वहीं सोनाक्षी कहती है तुम बस बातें कर सकती हो लेकिन मैं तुम्हे कर के दिखाउंगी और मैने जो कुछ भी बोला है मैं वो सब हासिल करूँगी अब तुम देखना कुछ ही दिनों में लूथरा फैमिली पूरे प्यार के साथ मुझे स्वीकार करेगी और तुम्हे धक्के मारकर बाहर निकाल देगी वहीं प्रीता कहती है ये सब तब होगा न जब मैं तुम्हे अपने घर मे पैर रखने दूंगी वहीं सोनाक्षी कहती है तुम कुछ भी नहीं कर पाओगी और तुम्हारी आँखों के सामने मैं उस घर में रहूंगी और कोई भी मुझे रोकने की कोशिश की तो मैं सब कुछ तहस नहस कर दूंगी।
फिर सोनाक्षी प्रीता के ऊपर गन तान देती तभी प्रीता उसे गिराकर गन ले लेती है और पीहू को लेकर बाहर की ओर जाने लगती है फिर गाड़ी में पीहू को बिठाती है और वो उसे लेकर चली जाती है वहीं शर्लिन सोनाक्षी से करन को कॉल करने को कहती है वहीं सोनाक्षी करन को कॉल करके एक लोकेशन पर आने को कहती है और सब लोग वहां जाते है।

Leave a Comment