kundali bhagya 28 december 2021-

कुंडली भाग्य (kundali bhagya) 28 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया गया, प्रीता लुथरास के सामने झूठ बोलती है कि उसने पैसों के लिए करन से शादी की थी और वो पृथ्वी से कहती है यदि आज मेरे पास ये बिजनेस, बंगला है तो मैंने इसके लिए बहोत मेहनत की है, जिस दिन से मैं इस घर मे आई हूं मैंने इस घर के हर सदस्य का दिल से खयाल रखा है, और सबसे बड़ा काम मैने ये किया कि शादी की, इस घर के बेटे से और शादी करते ही मैं इस घर की बहू बन गई और बहू के नाते वैसे भी इस घर पर मेरा हक है और जितना हक है उससे ज्यादा मुझे मिला है क्योंकि महेश पापा की मैं बहोत ही पसंदीदा हूं, और उन्होंने अपनी मर्जी से ये बिजनेस मेरे नाम किया है फिर वो लुथरास से कहती है, आज मैं इस घर मे आयी हूं तो आप लोगों के प्यार, सिम्पैथी या माफी के लिए नहीं मैं यहां अपने अधिकार, हक, और अपने पैसों के लिए आई हूं, और वो पाने के लिए जिसके लिए मैं पहले दिन से इस घर में थी वहीं करीना बुआ कहती है कि आज पहली बार मुझे तुम्हारी बातें अच्छी लगी क्योंकि आज पहली बार तुम सच कह रही हो, सच कह रही हो तुम यहाँ सिर्फ पैसों की वजह से आई हो वहीं दादी कहती है प्रीता का ये रूप और ये तेवर मैंने पहले कभी नहीं देखा ये तो करन को दिखाना ही होगा फिर वो करन की नीचे लाने जाती है, वहीं शर्लिन कहती है बुआ तो पहले दिन से ही कह रही थी कि प्रीता इस घर मे सिर्फ पैसों के लिए आयी है वहीं कृतिका कहती है तो ये है आपका असली चेहरा, मैं आपको अपनी बहन मानती थी लेकिन आज यकीन नहीं हो रहा कि ये आपकी असली साइड है, वहीं प्रीता कृतिका से माफी मांगती है और कहती है अब मुझे फर्क नहीं पड़ता कोई मेरे बारे में क्या सोचता है, वहीं करीना बुआ प्रीता से कहती है कि यदि ये रूप तुम इस फैमिली को पहले ही दिखा दी होती तो आज उन्हें बुरा नहीं लगता वहीं प्रीता कहती है कि यदि रूप दिखा देती तो इस घर मे टिककर अपना मकसद कैसे पूरा करती वहीं राखी आंटी कहती है प्रीता तुम क्या बोल रही हो मुझे कुछ समझ मे नहीं आ रहा तुम अभी थोड़े देर पहले बोल रही थी कि तुम जीवन मे आगे बढ़ चुकी हो और अब कुछ और बोल रही हो मुझे समझ मे नही आ रहा कि तुम अपने बारे में इतनी बुरी बुरी बातें कर क्यों रही हो, फिर वो कहती है कि प्रीता तुम ये जान लो कि मैं जानती हूं कि तुम इतनी बुरी नहीं हो। वहीं प्रीता कहती है आप मानों या ना मानो जब मुझे पता चला कि ये पूरा लूथरा चैम्बर मेरे नाम है तो मैं यहां क्यों नहीं रहूं और मुझे अच्छा लगा मैं यहां आ गयी वहीं राखी उसे पुरानी बातें याद दिलाती है कि जब वो पैसों के लिये इस घर मे आयी थी वो इस घर के हर सदस्य की इतनी केअर क्यों करती थी वहीं प्रीता कहती है कि ये सारी जायजत उसकी है और वो पृथ्वी को अपने लिए काम करने को कहती है वहीं दादी करन को यहां आने की खबर देती है। kundali bhagya written update में बस इतना ही।