Kundali Bhagya 27th December 2021 Written Update|कुंडली भाग्य 27 दिसंबर 2021

Kundali bhagya 27 december 2021-

Kundali bhagya
kundali bhagya

कुंडली भाग्य (kundali bhagya) के 27 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया गया, पृथ्वी प्रीता से कहता है करन लूथरा से शादी करके बड़ी गलती कर दी, क्या मिला तुम्हे सिर्फ धक्के जरा सोचो अगर तुम मुझसे शादी करती तो, अब जिसकी किस्मत ही खराब हो उसके साथ क्या ही कर सकते है, अब ना करन तुम्हारे साथ है और ना मैं तुम्हारे साथ होना चाहता हूं, क्योंकि अब मुझे नफरत हो चुकी है तुमसे और इस नफरत की सुरुआत उस दिन हो गयी थी जिस दिन तुमने मुझे जेल भेजा था वहीं प्रीता कहती है और तुम्हे जेल भेजने से पहले तुम्हारी कस के धुनाई भी की थी वो भी याद है की नहीं वहीं पृथ्वी कहता है सब याद है, और एक समय मे करोड़ो में खेलने वाली प्रीता आज एकदम गरीब और मुझे देखो करोड़ो में खेल रहा हूँ और सबको अपने जूते की नोक पे रखता हूं फिर वो कहता है मैं सिर्फ लूथरा हाउस पर ही नहीं लुथरास के बिजनेस पर भी रूल करता हूँ, इस घर मे क्या आएगा क्या जाएगा मेरी डिसीजन और परमिसन के बिना कुछ नहीं होता वहीं वो प्रीता से कहता है ये पैसे लूथरा हाउस में तुम्हारी आखिरी कमाई है उसे उठाओ और यहां से चली जाओ वहीं प्रीता पैसों को भगवान के पास रख देती है और पृथ्वी से कहती है मैं यहां दो पांच सौ के नोट लेने नहीं आयी हूं मैं यहां लुथरास के चेकबुक और सारे कैश लेने आयी हूं फिर पृथ्वी कहता है ये किस खुशी में तभी प्रीता कहती है खुशी में नहीं गम में ये इसलिए कि तुम मेरे पैसों पर कुछ ज्यादा ही ऐश कर रहे हो वहीं शर्लिन कहती है तुम्हारे पैसे, ये बात यदि हम कहें यानी कि ये लुथरस के पैसों पर ऐश कर रहा है तो ये समझने वाली बात है, तुम्हारे पैसे कहाँ से हो गए वहीं पृथ्वी प्रीता से कहता है लगता है तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है और लूथरा हाउस में घुसते ही तुम्हारे अंदर का लालच जाग गया है वहीं वो प्रीता को बाहर जाने को कहता है। फिर प्रीता कहती है मैं इस घर की बहू हूं और लुथरास के प्रोपर्टी की मालकिन वहीं सर्लिन कहती है बकवास बंद करो और जाओ यहां से वहीं प्रीता कहती है फिर बीच मे बोली वहीं शर्लिन सबसे कहती है आपलोग देख रहीं है ये मुझसे कैसे बात कर रही है वहीं कृतिका कहती है मुझे खुद लगता है कि इनका दिमाग खराब हो गया है इन्हें खुद नहीं पता कि ये क्या बोले जा रही है वहीं प्रीता कहती है मुझे पता नहीं आप लोग मुझे सीरियसली क्यों नहीं ले रहे, मुझे सीरियसली लो क्योंकि मैं इस घर की बहू हुन, वहीं दादी कहती है हम तुम्हे बहु नहीं मानते वहीं वो सबको बताती है कि महेश ने लूथरास के बिजनेस के पावर ऑफ इटर्नी मेरे नाम कर दी थी और उसमें ये लिखा था कि ऋषभ जी के कंपनी से जो भी रेवेन्यू होगा वो मेरा होगा और लुथरास किससे बिजनेस करेंगे किससे नहीं वो भी मेरा डिसीजन होगा जिसके बाद सब लोग हिल जाते हैं।
और फिर वो आगे बताती है ये लूथरा हाउस ये भी मेरे नाम कर दिया था, वहीं पृथ्वी घबरा जाता है फिर प्रीता है कहता है तुम जिन पेपर्स की बात कर रही हो उनकी कोई वैल्यू नहीं हैं और तुम्हारे जाने के बाद महेश ने सबकुछ मेरे नाम कर दिया था वहीं प्रीता कहती है तुम दो साल पुरानी बात कर रहे हो और मैं उसके बाद कि बात कर रही हूं, तुम्हारे नाम उन्होंने जो पॉवर ऑफ इटर्नी की थी उसको कैंसल करने के बाद उन्होंने मेरे नाम की और अब तुम्हारे पेपर्स की कोई वैल्यू नहीं है वहीं पृथ्वी कहता मैं नहीं मानता हूं वहीं प्रीता कहती है मुझे पता था तुम नहीं मानोगे और वैसे भी इस फैमिली में कोई नहीं मानता क्योकि यहां हर बात का सबूत चाहिए इसलिए मैं सबूत साथ लाई हूं फिर प्रीता सारे कागजात राखी को दिखाती है। वहीं पृथ्वी को कहती है तुम इस वक्त मेरे घर मे खड़े हो, kundali bhagya 27 december written update में बस इतना ही।

2 thoughts on “Kundali Bhagya 27th December 2021 Written Update|कुंडली भाग्य 27 दिसंबर 2021”

  1. prithvi malthora if you talk like this to dr preeta now see what i will do now prithvi malthora now please you don’t do that understand that dr preeta now become boss now days dr preeta you can do it.
    prithvi malthora that risbhah he will change but you prithvi malthora you must go out now itself don’t waste the time.
    okay.
    kareena bua if you talk like this to dr preeta now what will do now keep it your mind.
    okay.
    sherlyn if you do like this plan i don’t like it stop that enough is enough keep with you only you do if what i don’t care at all never.
    okay.

    Reply

Leave a Comment