Kundali bhagya, 14th december 2021, Written update: करन ने सोनाक्षी को घर से किया बाहर

Kundali bhagya
Kundali bhagya

कुंडली भाग्य 14 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया गया कि, प्रीता दरवाजे के बाहर बैठकर रोते हुए कहती है प्लीज मेरी बात कोई सुन लो मुझे अपने से अलग मत करो, मैं पहले ही अपनी बेटी खो चुकी हूं, वहीं करीना बुआ कहती है की चुप रहो अमीर फैमिली से जा रही है ना इसलिए वो ये सब कर रही है, वहीं दादी कहती है प्रीता को हमने क्या समझा और वो क्या निकली, कितनी मनहूस है अपनी गोद ली बच्ची को खा गयी अपने रिश्ते को अहमियत नहीं दी पैसो को अहमियत दी, बाहर प्रीता दरवाजा खटखटाती है वहीं शर्लिन उसे बातें सुनाती है और उसे यहां से चली जाने को कहती है वहीं प्रीता वहां से जाने लगती है, वहीं घर मे महेश अंकल बेहोश हो जाते है जिसके बाद सब लोग घबरा जाते है फिर कृतिका पानी लाती है उनके मुह पर छिड़कती है जिसके बाद वो होश में आते है फिर वो अपने मुह से प्रीता कहते है और फिर से बेहोश हो जाते है वहीं शर्लिन बहोत खुश दिखाई देती है वो अपने मन मे कहती है इसे कहते एक तीर से दो निशाना खुद कुछ किया भी नहीं और जो चाहिए था वो मिल भी गया पहला ये की करन और प्रीता हमेशा हमेशा के लिए अलग हो गए और दूसरा ये की करन ने ही प्रीता को घर से निकाला।
वहीं करन रूम में जाता है और वो पीहू के साथ बिताए गए पलों को याद करता है और बहोत दुखी होता है, वहीं दूसरी तरफ प्रीता भी रोड पर चलते हुए पीहू के साथ बिताए गए पलों को याद करती है फिर वो अपने घर वापस जाती है जहां सरला आंटी दरवाजा खोलती है वहीं प्रीता उनके गले लग जाती है वहीं सृस्टि दौड़ते हुए आती है और सरला से पीहू के एक्सीडेंट के बारे में बताती है फिर वो सरला आंटी के कहती है कि फिर लूथरा ने वही किया जो वो करते आये है प्रीता को घर से निकाल दिया और इसपर इल्जाम लगा दिया कि पीहू की मौत इसी की वजह से हुई है जिसके बाद सरला आंटी रोने लगती है, फिर वो प्रीता को संभालती है वहीं दूसरी ओर करन प्रीता के गमों में डूबा दिखाई देता है वहीं राखी आंटी उसे संभालती है।
वहीं करीना को करन की फिक्र होती है और वो सोनाक्षी को करन के करीब जाने को कहती है ताकि उसे डिप्रेसन से निकाला जा सके फिर वहां करन आता है और शर्लिन और करीना बुआ कमरे से चली जाती है, वहीं करन सोनाक्षी से कहता है तुम यहाँ क्या कर रही हो वहीं सोनाक्षी कहती है मुझे बहोत डर लग रहा है और एक तुम्ही हो जो मुझे बचा सकते हो फिर वो करन के गले लग जाती है और कहती है मेरी जिंदगी में अब कुछ भी नहीं बचा है अब सिर्फ तुम ही हो मेरे पास फिर करन उसे दूर करता है वहीं वो कहती है तुम मुझे दूर क्यों कर रहे हो फिर करन कहता है तुम मेरे पास क्यों आ रही हो फिर सोनाक्षी कहती है मैं तुम्हे बहोत खुश रखूंगी और मैं तुम्हे कभी दुख नहीं दूंगी वहीं करन कहता है दिमाग खराब हो गया है तुम्हारा, कहना क्या चाहती हो तुम वहीं सोनाक्षी कहती है शादी करना चाहती हूं तुमसे वहीं करन कहता है दिमाग खराब हो गया है तुम्हारा, दोस्त हो तुम मेरी और अब मुझे पता चल गया कि तुम्हारे दिल मे क्या है इसलिए अभी इसी वक्त तुम अपने डैड के पास चली जाओ और इस सब के बाद मैं तुम्हे इस घर मे एक सेकेंड के लिए भी बर्दाश्त नहीं करूंगा, वहीं सोनाक्षी करन को पकड़कर विनती करती है लेकिन करन उसे धक्का दे देता है जिसके बाद सोनाक्षी करन को बाते सुनाती है।
दो साल बाद प्रीता अकेले जिंदगी जीती है।

Leave a Comment