Kundali bhagya 13 December 2021 Written Update: करन ने प्रीता को निकाला घर से बाहर

Kundali bhagya
kundali bhagya

कुंडली भाग्य के 13 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया गया, प्रीता सबके सामने रोते हुवे सोनाक्षी की ओर इशारा करते हुवे सबसे कहती है की इसने मेरी बेटी का एक्सीडेंट करवा दिया वहीं सोनाक्षी कहती है पीहू मेरी बेटी है, क्या बोल रही हो तुम क्या झूठी कहानियां बना रही हो, पहले तुमने कहानी बनाई की मैंने पीहू को किडनैप किया, तुमने कहा कि मैं पीहू को लेकर आऊंगी और उससे बुलवाऊंगी की मैने पीहू को किडनैप कराया तब से मैं इंतजार कर रहीं हूं कि अब आएगी पीहू और तुम अब नई कहानी बना रही हो कि मैने पीहू को मरवा दिया, फिर वो कहती है कहाँ है मेरी बेटी, मुझे पीहू चाहिए तुम सोच भी नही रही कि तुम किसपे इल्जाम लगा रही हो वहीं प्रीता सोनाक्षी को जोर से धक्का लगाती है और कहती तुम मुझे ये बताओ कि तुमने पीहू का एक्सीडेंट क्यों करवाया वहीं सोनाक्षी कहती है मैं क्यों एक्सीडेंट करवाउंगी फिर प्रीता कहती है नहीं बची पीहू तुम यही सुनना चाहती हो न नही लेकर आ सकी मैं पीहू को ताकि तुम्हारा पर्दाफास हो जाय वहीं सोनाक्षी कहती है क्यों मेरे ऊपर इल्जाम लगा रही हो पीहू मेरी बेटी है, वहीं प्रीता कहती है तुम पीहू की मां नहीं तुम पीहू की कातिल हो, फिर प्रीता सोनाक्षी का पर्दाफाश करते हुए कहती है डॉक्टर ने मुझे पहले ही बता दिया था कि पीहू जब पैदा हुई उसकी मां तभी गुजर गई और वो कहती है कि रोमा ने मुझे बताया कि पीहू की मां तो एन जी ओ में ही काम करती थी और जब पीहू की डिलीवरी हुई तब वो गुजर गई, तुम्हारा पीहू के कोई लेना देना नहीं था, इसलिए तुमने इतने बेरहमी से मेरी बेटी को मार दिया।
वहीं शर्लिन करन को फोन देती है जिसमे की शर्लिन का दोस्त बोल रहा होता है और वो करन को प्रीता के खिलाफ भड़काता है और झूट बोलता है की प्रीता ने बच्ची को सीट बेल्ट नहीं पहना रखी थी जिसकी वजह से उस बच्ची की जान गई, वहीं करन प्रीता से पूछता है कि तुम्हे पुलिस ने अरेस्ट किया था जिसके बाद प्रीता कहती है हां किया था फिर वो गुस्से से कहता है यदि सोनाक्षी ने तुम्हारे पीछे ट्रक लगवाया था तो तुम क्या कर रही थी वहां वहीं प्रीता कहती है मैं बचने की कोशिश कर रही थी फिर वो कहता है खुद बचने की कोशिश कर रही थी लेकिन पीहू को बचाने की कोशिश नहीं कि तुमने तुम्हारी लापरवाही की वजह से पीहू आज यहां नहीं। फिर वो प्रीता को जोर से धक्का दे देता है और वो कहता है तुमने पीहू को मुझसे छीन लिया वहीं सब लोग प्रीता का दोष देतें है।
वहीं शर्लिन प्रीता पर इल्जाम लगाते हुए कहती है प्रीता ने ही पीहू को किडनैप किया था वो भी पैसों के लिए क्योकिं प्रीता को दो करोड़ रुपये की जरूरत थी इसकी मां को देने के लिए क्योकिं उन्हें अपना कुमकुम भाग्य हॉल बचाना है, फिर वो कहती आप सब को पता है जिस दिन करन बैंक से पैसे लेकर आया था प्रीता उसी दिन से गायब है और मुझे पक्का यकीन है कि वो पैसे प्रीता के ही पास होंगे फिर वो मोबाइल में एक वीडियो दिखाती है लेकिन वो प्रीता को फंसाने के लिए सर्लिन का प्लान होता है। इधर करन पीहू के अतीत को सोचकर बहोत दुखी होता है वहीं घर मे सब बहोत दुखी होते है, वहीं सोनाक्षी प्रीता को कहती है अब देखो कैसे तुम सबके नजरों में गिरती हो और इस घर मे तुम्हारी जगह मेरी होगी। वहीं घर मे सब लोग प्रीता को गुनहगार मानते है वहीं राखी आंटी प्रीता को घर से जाने को कहती है वो कहती है जब घर ही नहीं बचा तो घर की बहू का क्या काम वहीं प्रीता करन के पास जाती है लेकिन करन भी उसे घर से निकल जाने को कहता है वहीं करीना बुआ प्रीता का हाथ पकड़कर उसे घर से बाहर निकाल देती है।
Kundali bhagya 13 december written update में बस इतना ही।

1 thought on “Kundali bhagya 13 December 2021 Written Update: करन ने प्रीता को निकाला घर से बाहर”

  1. karan please you don’t make upest for dr preeta karan this sonakshi she is calling contracter killer for phiu karan that only she didn’t her planned.
    karan please try to understand that what i am saying for you karan please you say to get out form Luthra house don’t waste the time.
    karan what dr preeta she said correct that only sonakshi she didn’t her planned hunderd persent.
    okay.
    dr preeta you please call pragya to come Luthra house you can do it.
    okay.
    kareena bua if you talk like this to dr preeta otherwise she will call pragya to come Luthra house.
    okay.

    Reply

Leave a Comment