
कुमकुम भाग्य के 9 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया गया, रणवीर प्राची के आंशु पोछने की कोशिश करता है वहीं प्राची उसे रोकते हुवे कहती है, मेरी इन अंशुओ को मेरी कमजोरी मत समझना ये मेरा जवाब नहीं है ये न खुशी के है न ही गम के जब मैं चुप रहती हूं तो कभी कभी आ जाते है ये बताने के लिए की मैं अकेले नहीं हूं वहीं रणवीर कहता है अकेले तो तुम कभी थी ही नही बस तुम मेरे साथ नहीं थी फिर वो कहता है क्या तुम वापस इसलिए आयी हो इससे हम अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर सके वहीं प्राची कहती है अचानक ये सब क्यों, भूल गए तुमने मेरे साथ क्या किया था फिर वो वहां से जाने लगती है तभी रणवीर उसे पकड़ लेता है और कहता है मैं कुछ नही भूल सब याद है मुझे, मैं चाहता था कि यदि तुम सबके सामने आकर कन्वेंस कर दोगी तो मैं यकीन कर लूंगा लेकिन तुम नहीं आयी फिर प्राची कहती है मुझे याद है तुमने मुझसे क्या कहा था पर क्या तुम्हें याद है मैंने तुमसे क्या कहा था वहीं वो कहती है तब तुमने कहा था जब कोई रिश्ता ही नही बचेगा तो बात कहां से करेंगे फिर वो कहता है याद है मुझे तुमने कहा था रणवीर जब तुम शांत हो जाओगे तब मैं तुमसे बात करूँगी, मैं शांत हुआ लेकिन तुम नहीं आयी, तुमने मुझे एक फोन भी नहीं किया मैंने तुम्हे फोन करने को कोशिश की पर तुमने अपना नंबर ही बदल लिया वहीं प्राची कहती है नंबर इसलिए बदला क्योकिं मैं बड़ी मां के घर पर थी, वहीं वो कहता है घर छोड़ के तुम गयी थी या मैं फिर वो कहती है तुमने रोका क्यों नहीं फिर रणवीर कहता है मुझे नहीं सुनना तुम्हारी बकवास बस तुम ये बताओ कि तुम आज ही क्यों आयी हो हमारी शादी वाले दिन ये बोलने के लिए की तुम मुझसे प्यार करती हो वहीं प्राची जोर से चिल्लाते हुए कहती है प्यार नहीं नफरत करती हूं मैं तुमसे फिर वो कहती है मेरे वापिस आने की वजह प्यार नही नफरत है, मैं तुम लोगों को वही दर्द देना चाहती हूं जो तुम लोगो ने मुझे दिया है, बहोत देख लिया मेरा प्यार अब मेरी नफरत देखोगे।
फिर प्राची वहां से बाहर आती है वहीं रिया प्राची को अरेस्ट करने के लिए कहती है, वहीं पल्लवी प्राची का हाथ पकड़ लेती है और उसे घर से बाहर निकलने की कोशिश करती है वहीं रणवीर पल्लवी को रोकता है वहीं वहां शसक्त नारी एन जी ओ से कुछ महिलाएं आती है वही रिया उनसे अपना अधिकार दिलाने को कहती है वहीं वो लोग रिया से कहते है हमे प्राची ने ही यहां बुलाया है वहीं रिया कहती है कि मुझे पता था कि जब मैं यहां आऊंगी तो आप लोग की लेवल तक मुझे गिराने की कोशिश करेंगे इसलिए मैंने एन जी ओ से मदद ली वहीं रणवीर प्राची को याद दिलाता है कि उसकी और प्राची का डिवोर्स हो चुका है जिसके बाद प्राची को, वहीं प्राची कहती मैं मैंने कोई सिग्नेचर नही किये है, वहीं रणवीर कहता है तुम्हे भी नहीं याद की तुमने साइन किये है चलो मैं तो नशे में था इसलिए मुझे याद नही लेकिन तुम तो नशे में नही थी वहीं पुलिस प्राची से कहती है की आप लोगों का डिवोर्स हो चुका है तब आपको इस शादी से कोई ऑब्जेक्शन होना ही नही चाहिए वो पुलिस प्राची को अभी ये घर छोड़ने को कहती है, वहीं प्राची रणवीर से कहती है मैंने कोई सिग्नेचर नहीं किये है, कभी तो मेरे किसी बात पर विश्वास करो फिर विक्रम रिया से डिवोर्स पेपर लाने को कहते है फिर रिया जाकर पेपर्स ढूंढने लगती है वहीं पल्लवी उसकी मदद करती है फिर पेपर मिल जाता है वहीं रिया अपना अंगूठा लगाकर पेपर्स ले जाती है, वहीं प्राची बताती है कि पेपर्स पर सिग्नेचर उसका नहीं बल्कि नकली है और वो रणवीर को दिखाती है कि ये पेपर्स इनवैलिड है।
kumkum bhagya 9 december 2021 written update में बस इतना ही।