कुमकुम भाग्य के 2 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया गया, प्राची रणवीर के घर जाती है और वहां वो रणवीर के बारे में पूछती है वहीं नौकरानी कहती है रणवीर की शादी से रिया के साथ बैंकेट हॉल में सुबह नौ बजे का मुहूर्त है फिर रिया जल्दी से गाड़ी में बैठती और बैंकेट हॉल में चलने को कहती है, दादी पल्लवी को मना करती है ये सब करने के लिए तभी वहां विक्रम आ जाता है वहीं वो उससे कहती है एक लड़की पूरे परिवार को बेवकूफ बना रही है और कोई समझ ही नहीं पा रहा है और वो कहती है कि रिया ब्लैकमेल कर रही है हमलोगों को यदि उसे सुसाइड करना होता तो वो बहोत पहले कर चुकी होती नाटक कर रही है वो वहीं पल्लवी आज के दिन ऐसी बातें ना करने को कहती है वो कहती है शादी का दिन है बेकार में बाते बढ़ जाएंगी और आज के दिन मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहती वहीं विक्रम दादी को समझाता है वो कहता है हम जानते है कि रिया ने हमें इमोशनल ब्लैकमेल किया है लेकिन क्या अपने सोचा है उसने ऐसा क्यों किया इसकी नौबत क्यों आयी इसके लिए हम ही लोग जिम्मेदार है, हमने रिया को मंडप में बिठाया था और बहोत ही आसानी से उससे कह दिया कि अब तुम्हारी शादी रणवीर से नहीं होगी, क्योकि रणवीर तो प्राची के साथ चला गया तो गलती तो हमारी ही हुई ना, वहीं दादी विक्रम को बताती है कि होटल रूम में प्राची और सीड के बीच जो हुआ वो किसी की साजिश थी वहीं विक्रम उनकी बातों पर यकीन नहीं करता है। वहीं रिया रणवीर के अतीत में की गई बातों को याद करती है और उसे लगता है कि वो प्राची से जीत गयी, वो कहती है बस एक बार शादी हो जाये उसके बाद रणवीर के खयालों सभी तुम्हे निकाल दूंगी
इधर प्राची विवाह स्थल पर पहुंचने की बहोत कोशिश करती है वो ड्राइवर से गाड़ी तेज चलाने को कहती है, लेकिन उनकी गाड़ी खराब हो जाती है इधर रणवीर प्राची के बारे में सोचता और वो प्राची को कॉल करता है लेकिन प्राची का फोन बंद आता है फिर वो अपने आप को मनाता है कि नहीं मुझे प्राची को कॉल नहीं करनी, वहीं इधर प्राची बहोत परेसान होती हैं वो रास्ते पर दुसरीं टैक्सी रोकने की कोशिश करती है लेकिन कोई नही रुकता, इधर रणवीर मंडप में आता है वहीं विक्रम उसे पगड़ी पहनाते है फिर रणवीर वहां अपनी और प्राची की शादी को याद करता है फिर उसको प्राची की याद आती है फिर वो जोर से प्राची को पुकारता है वहीं विक्रम उससे कहते है कि क्या कर रहा है तू वहीं वो कहता है प्राची मुझसे कह रही है कि उसे कभी मत छोड़ना वहीं विक्रम उसे चुप करने को कहते है और उसे अपने साथ जाने को कहते वहीं वो नहीं जाता और उनसे कहता है मुझे पता है आप क्या कहना चाहते है लेकिन मैं प्राची से किया वादा नहीं तोड़ सकता, मैं रिया से बात कर लूंगा और वो समझेगी फिर वो ये सब कहकर मंडप से चला जाता है