kumkum bhagya 28 december 2021-

कुमकुम भाग्य 28 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया गया, पार्टी में एक खेल शुरू होता है और पल्लवी सबको उस खेल का नियम समझाती है और वो कहती हैं की सभी हसबेंड के आंखों कर पट्टी बांध दी जाएगी और उनको अपनी पत्नियों को ढूंढना है और उसके बाद बॉल में से एक चित निकालनी है और उसमें जो लिखा होगा उसे वही करना होगा, वहीं आलिया और रिया का प्लान नजर आता है जिसमे की रिया एक गजरा पहनी होती है जिसकी महक से रणवीर उसे पहचान ले, वहीं गेम शुरू होता है और पहले विक्रम के आंखों पर पट्टी बंधती है और वो पल्लवी को ढूंढ लेता है फिर आलिया चित निकाल कर देखती है जिसमे लिखा होता है की उन्हें एक शायरी सुनानी होगी जिसके बाद विक्रम शायरी सुनाता है, फिर राहुल की बारी आती है जिसमे की वो फेल हो जाता है वहीं उसके बाद पल्लवी रणवीर को कहती है और उसके आंखों पर पट्टी बांध देती है वहीं रणवीर बंधी आंखों से ढूंढने लगता है फिर वो प्राची के पास जाता है और कुछ देर सोचने के बाद वहां से आगे बढ़ता है और रिया के पास जाता है फिर वो उसके गजरे को स्मेल करता है वहीं रिया अपना हांथ बढ़ाती है लेकिन वो वहीं से चला जाता है और फिर प्राची के पास आता है और उसे पकड़ कर कहता है ये मेरी पत्नी है वहीं दीदा चित निकालती है जिसमे लिखा होता है कि लड़का और लड़की को एक साथ डांस करना होगा वहीं रणवीर और प्राची रोमांटिक गाने पर डांस करते है।
उन्हें देखकर रिया बहोत जलस होती है और वो वहां से चली जाती है वहीं उसके पीछे आलिया भी जाती है वहीं सहाना को शक होता है वो अपने मन मे कहती है कि ये दोनों कुछ तो करने वाली है और फिर वो उनका पीछा करती है, वहीं इधर प्राची और रणवीर का डांस देखकर दीदा बहोत खुश होती है दुसरी तरफ रिया गुस्से से अपने कमरे में आती है और उसके पीछे आलिया आती है वहीं आलिया कहती है कि समझ मे नही आ रहा कि रणवीर तुम्हे पहचान क्यों नहीं पाया वहीं रिया कहती है उसे सब पता था उसे पता था कि मैंने गजरा पहना हुआ है और उसकी खुशबू से वो मेरी तरफ आया भी था लेकिन वो जानबूझ कर मेरा हाथ नहीं पकड़ा वहीं आलिया कहती है रिया शांत होगा मैं सही हूं कि रणवीर से कोई गलती हुई है वहीं रिया कहती है कोई गलती नहीं हुई है रणवीर ने ये सब जानबूझकर किया है, वो मेरा हाथ नहीं पकड़ना चाहता था वो प्राची का हाथ पकड़ना चाहता था और वो जानबूझकर ये तरीका चुना फिर वो आलिया को बताती है कि रणवीर आज भी प्राची से प्यार करता है और यही प्यार है जो रणवीर को प्राची की ओर बार बार खींच कर लेकर जाता है।