Kumkum bhagya 24th December 2021 Written Update|कुमकुम भाग्य 24 दिसंबर 2021

kumkum bhagya 24 december 2021-

Kumkum bhagya
Kumkum bhagya

कुमकुम भाग्य 24 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया गया, रिया प्राची के कमरे में आती है और प्राची को बातें सुनाती है, वो कहती है कि सवाल खड़े होते है तुम्हारे वजूद से जो इस घर से है और तुम्हारे रिश्ते पे जो रणवीर से है वहीं प्राची कहती है लगता है किचेन में खाना बनाते समय जो चूल्हे का धुआं है वो तुम्हारे दिमाग मे चला गया है इसीलिए बहकी बहकी बातें कर रही हो वहीं रिया कहती है मैं तो सिर्फ बहकी बहकी बातें कर रहीं हूं तुम तो सिद्धार्थ के साथ बहक गयी थी वहीं रिया पर चिल्लाते हुए प्राची कहती है कि जबान पर लगाम लगाना सीखो रिया वहीं रिया कहती है वो तो नहीं हो पायेगा, लेकिन हां मैं तुमपे लगाम जरूर लगाउंगी फिर रिया प्राची को बताती है कि वो गलती से भी पार्टी में ना आये फिर वो कहती है इतना समय लग रहा है तुम्हे सजने सवांरने ने लेकिन इसका क्या फायदा रणवीर तो तुम्हे नहीं देखेगा वो तो अपनी रियल वाइफ को देखेगा वहीं रिया प्राची को बताती है कि पल्लवी रणवीर और और उसकी वेडिंग रिसेप्सन के लिए ये पार्टी रखी है।
इधर सब लोग पार्टी में आते है और पल्लवी, विक्रम सबका स्वागत करते है वहीं आलिया आती है और वो रिया के पास जाती है जिसके बाद रिया उसे बताती है कि वो आज प्राची को बहोत बाते सुनाई है और उसे ये भी कहा है कि आने वाले दिनों में उसके साथ बहोत बुरा होने वाला है, वहीं आलिया कहती है क्या जरूरत थी ये सब करने की वहीं रिया कहती है जरूरत थी इसलिए कि वो बहोत दिमाग चलाती है और मैंने उसे मेंटली डिस्टर्ब किया और ऐसा हुआ तो आज जो हमने प्लान बनाया है वो कामयाब हो जाएगा, आप चिंता मत कीजिये आज मैं प्राची से डिवोर्स पेपर्स पर सिग्नेचर करवा कर रहूंगी आप बस देखते रहिये, इधर प्राची अपना पेट पकडर आईने के सामने रहती है तभी उसे रणवीर देख लेता है फिर वो उसके पास आता है और प्राची का झुमका नीचे गिरा देखता है और उसे लगता है कि प्राची इसीलिए इतना गुस्सा है फिर वो झुमका उठाकर प्राची को देता है, फिर वो प्राची से कहता है कि इतना गुस्सा मत किया करो, माना कि हम रिश्ता नहीं निभा पा रहे है लेकिन जिंदगी तो अच्छे से जी सकते है न फिर वो वहां से जाने लगता है वहीं प्राची का दर्द गायब हो जाता है वो कहती है रणवीर के मेरे पास आते ही ऐसा लगा कि दर्द कोसो दूर चला गया हो, फिर वो अपने आप को मनाती है। इधर रणवीर पार्टी से बहाना बनाकर अपने रूम जाता है वहीं प्राची पार्टी में शामिल होती है जिसे देखकर पल्लवी को बहोत गुस्सा आता है।

Leave a Comment