Kumkum bhagya 22 december 2021-
कुमकुम भाग्य के 22 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, रिया प्राची से कहती है तुमने इस घर में आने का डेट तो नही फिक्स की होगी लेकिन, इस घर से जाने का डेट मैंने फिक्स कर दी है, तुमने मुझे चैलेंज किया था कि तुम मुझे इस घर से तीन दिन में निकाल दोगी, मैं तुम्हे कल सुबह ही इस घर से विदा कर दूंगी वहीं प्राची उसे बातें सुनाकर रणवीर के पास चली जाती है इधर रणवीर वाशरूम में नहाने जाता है और उसे वहां शॉप नहीं मिलती फिर वो प्राची के बाथरूम में जाता है वहीं प्राची अपने रूम में आती है फिर वो वाथरूम में रणवीर को देखती है फिर वो रणवीर को फिर वो रणवीर को वहां से निकलने के लिए कहती है और वो दरवाजा खोलकर वाथरूम में जाती है वहीं दरवाजा बंद हो जाता है वहीं उन दोनों के बीच झगड़ा होता है और रणवीर यहां से न जाने की ठानता है और वो अपने कपड़े उतारने लगता है जिसके बाद प्राची उसे रोकते हुए वहां से जाने लगती है फिर वो दरवाजा खोलने की कोशिश करती है लेकिन दरवाजा नहीं खुलता वहीं रणवीर आता है और वो दरवाजा खोलने की कोशिश करता है लेकिन उससे भी दरवाजा नहीं खुलता, फिर प्राची कोशिश करती है और रणवीर को बातें सुनाती है वहीं रिया रणवीर को ढूंढते हुए प्राची के कमरे के पास आती है और वो रणवीर के बारे में पूछती है कि वो उसको कहीं देखी वहीं रणवीर प्राची को मना कर करता है बताने के लिए लेकिन प्राची नहीं मानती वो बताने ही वाली होती है की वो उसका मुह बंद कर देता है, वहीं रिया वहां से चली जाती है, वहीं प्राची अपने आप को छुड़ाती है और रिया से दरवाजा खोलने को कहती है लेकिन रिया वहां नहीं होती वहीं पल्लवी प्राची की बातें सुनती है और वो दरवाजे के पास आती है और रणवीर को बुलाती है वहीं रणवीर दरवाजा खोलने को कहता है फिर वो दरवाजा खोलने की कोशिश करती है लेकिन दरवाजा नहीं खुलता है फिर वो कारपेंटर को लाने चली जाती है वहीं वो रिया को ये सब बातें बताती है वहीं वो कारपेंटर को लेकर आती है फिर वो खोलने की कोशिश करता है लेकिन उसके पास टूल बॉक्स नहीं होता इसलिए दरवाजा नहीं खुल पाता वहीं पल्लवी उसे टूल बॉक्स देने चली जाती है वहीं रिया और प्राची में थोड़ी कहासुनी होती है वहीं अंदर प्राची को उल्टी आती है वहीं रणवीर उसे हवा करता है वहीं रिया रणवीर के साथ बिताए गया पलों को याद करती है जहाँ की रणवीर कह रहा होता है कि जब वो प्रेग्नेंट हो तब वो सबसे पहले उसे बताए वहीं रिया रणवीर को बताने वाली होती है कि दरवाजा ओपन हो जाता है और रिया और पल्लवी अंदर आ जाती है।