कुमकुम भाग्य (kumkum bhagya) के 10 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया गया, प्राची पुलिस से कहती है यदि आप इन पेपर्स को थोड़ी देर ध्यान से देखते तो आप खुद सच जान जाते फिर वो रणवीर के पास जाकर कहती है ये जो पेपर्स है ये वैलिड है ही नहीं, वहीं वो कहती है यदि मेरा सिग्नेचर सही भी हुआ तो ये पेपर्स वैलिड नहीं होंगे क्योकिं कोर्ट ने आर्डर पास नहीं किये है वहीं पुलिस कहती है क्योंकि कोर्ट ने आर्डर पास नहीं किये है इसलिए ये डिवोर्स नही माना जायेगा और प्राची अब भी रणवीर की पत्नी है वहीं प्राची कहती है ये सब साबित करने के बहोत से तरीके है मेरे पास पर मैं यहां ये सब साबित करने नहीं आयी हूं क्योकिं सच को सबूत की जरूरत नहीं होती, मैं यहां इसलिए आयी हूं क्योंकि मैं इस घर मे अपना जगह वापस लेने आयी हूं और अपना हक लेने आयी हूं, फिर वो पुलिस को कहती है सवाल के नही है कि ये डिवोर्स पेपर नकली है सवाल ये है कि इस पेपर पर जो नकली साइन है वो किसकी है वहीं रिया कहती है इस घर मे कोई नही है जो तुम्हरी नकली साइन करे और वो कहती है तुम कह रही हो कि कोर्ट ने आर्डर पास नही किये वो भी होगा क्योंकि कानूनी काम मे थोड़ा वक्त लगता है वहीं प्राची रिया का हाथ पकड़ लेती है और उसके अंगूठे में लगे स्याही को सबको दिखाती है फिर प्राची कहती है इसने सबसे झूट बोला है इसी ने वो नकली डिवोर्स पेपर बनाये और मेरी नकली दस्तखत की और इसने इसपर अंगूठा भी लगा दिया और भूल गयी कि अंगूठे की स्याही अब भी इसके हांथो में लगी हुई है वहीं रिया प्राची को कहती है क्या बकवास कर रही हो तुम, वहीं प्राची कहती है बकवास मैं कर रही हूं या तुम ये जो तुम कर रही हो ना इसे कहते है चोरी और कानून की भाषा मे क्राइम वहीं एन जी ओ की एक महिला प्राची को सही बताती है और वो रिया के ऊपर बहोत सारे केसेस लगने की बात कहती है वहीं वो महिलाएं रिया को अरेस्ट करने को कहती है वहीं पल्लवी उन सब को रोकती है वहीं प्राची उनसे कहती है मैंने थोड़े देर के लिए उसका हाथ पकड़ा तो उसके झूट का नीला रंग मेरे हाथ मे लग गया और आप तो कब से उसका हाथ पकड़ी हुई है, तो कृपया आप इस मैटर से दूर ही रहिये नहीं तो आप मेरी बहन को जानती ही है अपने आप को बचाने के लिए अपना सारा ब्लेम क्या पता आप पे डाल दे।
फिर प्राची इंस्पेक्टर से कहती है इसे ले जाइए, नकली शादी तो इसने कर ही ली है इसे इसका असली ससुराल दिखा दीजिये वहीं रिया प्राची पर जोर से हमला करती है वही प्राची उसे पल्लवी की ओर धकेल देती है, फिर वो कहती है मैं अपना सीधे ढंग से अधिकार मांग रही हूं मुझे टेढ़ा चलने पर मजबूर मत करो नही तो जिस जिसने गुनाह किया किया है सबको सजा दिलवाऊंगी मैं, वहीं पुलिस रिया को अरेस्ट करने जाती है वहीं रिया सबके सामने गिड़गिड़ाती है, वहीं प्राची से सब लोग रिक्वेस्ट करते है रिया को छोड़ने के लिए, वहीं प्राची उसको ले जाने के लिए कहती है पुलिस उसे जैसे ही ले जाने लगती है वैसे ही प्राची उसे रोकती है फिर वो कंप्लेन वापस लेती है वहीं पुलिस उससे कहती है यदि आपने ऐसा किया तो हम कोई भी कार्यवाई नही कर पाएंगे इसके खिलाफ फिर वो कहती है सजा तो इसे मिलेगी लेकिन इसी घर में मैं चाहती हूं ये यहीं रहे और हर रोज इसे अपने कर्मो का फल मिले।
फिर पुलिस सबको कहती है प्राची रणवीर की लीगल वाइफ है इसलिए वो यही रहेगी फिर पुलिस वहां से चली जाती है फिर एन जी ओ की महिलाएं सबको प्राची का खयाल रखने को कहती है वहीं रणवीर कहता है यदि मैं प्राची के साथ नही रहना चाहता तो, क्या मुझे जबरदस्ती रहना पड़ेगा वहीं वो महिलाएं रणवीर को कानूनी प्रोसेस बताती है प्राची से अलग होने के लिए फिर एन जी ओ की महिलाएं भी चली जाती है फिर रिया अपना सामान लेकर रणवीर के कमरे में जाती है।
kumkum bhagya 10 december written update में बस इतना ही।