Sooryavanshi बॉलीवुड की एक मसालेदार फ़िल्म जिसे की रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट की है, और जो लोग अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह के फैन है उनके लिए ये फ़िल्म और भी खास है। बात करें इस फ़िल्म के कहानी की तो ये बहोत ही साधारण है भारत बहोत जगहों पर आतंकवादी हमले होते रहते है और उनमें से एक जगह है मुम्बई जहां पहले कई सारे मक्कार और बेवकूफ लोगों द्वारा हमले हो चुके है और और इसी पर आधारित ये फ़िल्म है जिसमे ats चीफ वीर इस पूरे केस को संभालेंगे, कहानी कुछ इस प्रकार है कि बहोत सालों की प्लानिंग के बाद मुंबई में एक बड़ा धमाका होने वाला हैं और इसकासीधा कनेक्शन बॉर्डर के उस पार बैठे कुछ बेवकूफ लोगों के साथ जुड़ा हुआ है, और वो लोग स्लीपर शेल के जरिये धमाका करने की प्लानिंग करता है। स्लीपर सेल वो होते है जो कई साल अपनी पहचान छुपकर किसी स्थान पर रहते है, जैसे कोई दूध बेचने वाला कोई नाई या कोई फल वाला इनमे से कोई भी हो सकता है जो कई साल अपनी पहचान छुपाकर चेहरा बदलकर एकदम मामूली जिंदगी जीने नाटक करते है और और बॉर्डर पार से एक काल आएगा और वो पूरे शहर को बम से उड़ाने का प्लानिंग करने लगते है और ये घटिया मिसन पूरा भी हो जाता अगर sooryavanshi (अक्षय कुमार) इस स्लीपर सेल के पीछे नहीं पड़ते। ये ats के लीडर है जिनका काम ही इस तरह के आतंकी हमलों को रोकना लेकिन इस बार हमले एक नहीं बल्कि सात होने वाले है। जिसके बाद चलता है शहर को बचाने के लिए शुर्यवंशी का लोमड़ी जैसा तेज दिमाग और एंट्रीहोती है शहर के दो पुराने सुपरहीरो पुलिस वाले सिम्भा और सिंघम की।
इस फ़िल्म में एक्शन और कहानी के साथ साथ कॉमेडी भी बहुत है इसका मतलब की इस फ़िल्म में छोटे छोटे घटनाओं पर कॉमेडी का एक झलक देखने को मिलेगी वास्तव में इस फल में suryavanshi यानी अक्षय कुमार को एक बिचित्र सी बीमारी है और ये जब जब आपके सामने आएगी तब आपको हंसी जरूर आएगी इस फ़िल्म में एक सीन है जिसमे जेल में अक्षय कुमार एक फीमेल के साथ इंट्रोगेशन करते है जिसमें भी आपको बहोत हंसी आएगी, ये फ़िल्म मुम्बई पर आधारित है इसलिए आपको इसमें बहोत से मराठी शब्द सुनने को मिलेंगे। इस फ़िल्म की कहानी एकदम साधारण है लेकिन इसे दिखाने का तरीका बहोत ही मज़ेदार है क्योकि फ़िल्म सुरु होते है एकदम सीरियस टोन पे पहोंच जाती है और आगे कुछ तो बड़ा होने वाला है ऐसी फिलिंग आने लगती है, वहीं इस फ़िल्म के नेगेटिव किरदार के लिए बहोत ही अच्छे एक्टर्स को कास्ट किया गया है, वहीं इस फ़िल्म के सारे हीरो एक साथ आते है तब ये काफी एंटेरटेनिंग लगता है।
अंत मे कहें तो ये फ़िल्म है एकदम मसालेदार, इसमें एक्शन सिंस भी है कॉमेडी भी है और जोरदार डायलॉग भी है और देशभक्ति और और हिन्दू मुस्लिम वाला सोसल मैसेज भी है और कहानी को रंगीन बनाने के लिए कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार का रोमांस भी है, और ये फील अच्छी और एंटेरटेनिंग है।
sooryavanshi full movies
Sooryavanshi full movie download
चेतावनी: hindifact.in किसी भी प्रकार की पायरेसी को बढ़ावा या समर्थन नहीं करता है। कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत पाइरेसी एक आपराधिक अपराध है। हम आगे आपसे अनुरोध करते हैं कि आप किसी भी रूप की पायरेसी में भाग लेने या प्रोत्साहित करने से बचें।