shraddha arya husband name and photo: श्रद्धा आर्या ने शेयर की अपने मंगेतर की फोटो

Shraddha arya
shraddha arya

कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या (kundali bhagya shraddha arya) 16 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधने वाली है, ये कल दिल्ली में शादी के बंधन में बंध जाएंगी, श्रद्धा आर्या की शादी के लिए प्री वेडिंग फंक्सन की तैयारी अब जोरों शोरों से चल रही है, श्रद्धा आर्या के होने वाले पति (shraddha arya husband) का नाम राहुल शर्मा बताया जा रहा है जो कि भारतीय नौसेना में एक अधिकारी है, लेकिन अभी इनके बारे में ज्यादा विवरण उपलब्ध नहीं है वहीं सोसल मीडिया पर ये कयास लागये जा रहे है कि श्रद्धा आर्या की शादी बहोत भव्य तरीके से होगी लेकिन इन अफवाहों की पुष्टि करते हुवे श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने मंगेतर के साथ एक इमेज साझा की है जिनमे उनका मंगेतर जैतून के हरे रंग का कुर्ता पहने दिख रहे है और साथ मे मेहंदी से अपना नाम दिखा दिख रहे है और अपने हांथ पर एक दिल भी बनाया है जिसके अंदर श्रद्धा का नाम दिख रहा है, हालांकि श्रद्धा आर्या ने इनके चेहरे को ढंक रखा है।


कुंडली भाग्य के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि श्रद्धा आर्या की शादी (shraddha arya marriage) के बारे में विवरण तो दे रखा है लेकिन इसे ज्यादा किसी को नहीं बताया यहां,कोई नहीं जानता वो राहुल से कब और कैसे मिली यहां तक कि बहोत से सारे लोग लड़के का नाम भी नहीं जानते है, उन्होंने लगभग दो सप्ताह पहले छुट्टी के लिए आवेदन किया था और दुल्हन बनने से पहले कल वो हमारे साथ आखिरी एपिसोड शूट किया है। उनकी शादी के रिलेटिव और उनके बहोत ही ज्यादा करीबी मित्र और इंडस्ट्री के कुछ ही लोग आमंत्रित है।
कौन है श्रद्धा आर्या (Who is shraddha arya)-
श्रद्धा आर्या वर्तमान में एकता कपूर के लोकप्रिय शो कुंडली भाग्य में धीरज धूपर के साथ प्रीता का किरदार निभा रही है जिससे वो बहोत ही ज्यादा प्रसिद्ध हुई। जब से यह शो लॉन्च हुआ है, तब से रेटिंग चार्ट पर इसे अच्छे नंबर मिल रहे हैं। शो में अंजुम फकीह, मनित जौरा और धीरज धूपर भी हैं। श्रद्धा ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत नयनतारा के साथ एसजे सूर्या की तमिल फिल्म कलवानिन कधाली में मुख्य भूमिका में थीं । वह मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी और ड्रीम गर्ल जैसे टीवी शो में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। 2019 में, उन्होंने आलम मक्कड़ के साथ नच बलिए 9 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया।
श्रध्दा आर्या के मंगेतर के बारे में बात करें तो उनके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नही मिली है Shraddha arya husband name राहुल शर्मा बताया जा रहा है जो कि भारतीय नौसेना में अधिकारी है दिलचस्प बात यह है कि यह एक अरेंज मैरिज है जिसे प्यार में बदल दिया गया है, और ये शोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करते है।

Leave a Comment