
कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में बहोत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा क्योकिं, दिवाली पर करन ने जो साड़ी प्रीता को गिफ्ट करी थी उसे चुपके से सोनाक्षी बदल देती है और उसकी साड़ी खुद पहन लेती है और जो उसने साड़ी गिफ्ट में रखी थी उसे प्रीता पहन लेती है क्योंकि उसे लगता है कि ये करन की पसंद है, जिसके बाद करन प्रीता को देखकर बहोत गुस्सा होता है और वो प्रीता से कहता है कि मैने जो तुम्हे साड़ी दिया था वो तुमने क्यों नही पहना तभी प्रीता कहती है की मैने तो वही साड़ी पहनी है जो तुमने गिफ्ट में दिया था जिसे सुनकर करन को बहोत बड़ा शॉक लगेगा और करन को पता चल जाएगा कि गिफ्ट में साड़ी बदलने वाली और कोई नहीं बल्कि सोनाक्षी है, जिसके बाद करन को सोनाक्षी पर बहोत ही ज्यादा गुस्सा आता है लेकिन दीवाली का बड़ा त्योहार ना बिगड़ने के लिए करन सोनाक्षी को कुछ नही बोलेगा।
लेकिन सोनाक्षी करन को प्रीता की जिंदगी से निकलने के लिए एक बहोत ही बड़ी चाल चलेगी, जहां पर दिवाली के दिन सोनाक्षी और उसके पापा दोनों मिलकर प्रीता को जान से मारने का प्लान बनाते है जहां पर जब प्रीता एक पल के लिए लूथरा हाउस से बाहर जाएगी और वो रास्ते मे होगी तभी सोनाक्षी के पापा तेज रफ्तार कार से प्रीता का एक्सीडेंट कर देते है और प्रीता वहीं रोड के बगल में गिर जाएगी वहीं सोनाक्षी आती है और प्रीता से कहेगी की तुम मुझे और करन को दूर कर रही थी और मेरी बेटी पीहू को अपना बना रही थी न अब देखो उसका अंजाम क्या होता है।
वो कहती है कि मैं तुम्हारे और करन की जिंदगी में क्यों आयी सिर्फ करन को पाने के लिए और जो भी मैने सुरुआत से लेकर की थी वो बस मेरी चाल थी क्योकिं जब बचपन से मैने करन को देखा था तब से मुझे उससे प्यार हो गया था लेकिन अफसोस कि वो मुझसे प्यार नहीं करता था और इसीलिए मैंने पीहू को इस दुनियां में लाने का प्लान बनाया, और वो सक्सेसफुल भी हुआ वहीं सोनाक्षी प्रीता को कहेगी की तुम जब जिंदा ही बचोगी तब तुम्हारी जगह करन की जिंदगी में मैं ले लूंगी और ये सब बोलकर सोनाक्षी प्रीता से सर पर एक पत्थर से वार करती है जिससे प्रीता बेहोश हो जाती है, वहीं लूथरा हाउस में प्रीता को ढूंढते हुवे रोड पर उसे बेहोश पाता है फिर उसे सब हॉस्पिटल लेकर जाते है जहां डॉक्टर कहता है मैंने इनकी जान तो बचा ली है लेकिन इनकी याददास्त चली गयी है।