Kundali Bhagya Upcoming Twist: करन की शो में वापसी, पृथ्वी की बढ़ी मुश्किलें

Kundali Bhagya Upcoming Twist-

Kundali bhagya

Kundali bhagya के आने वाले एपिसोड में आपको बहोत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा आने वाले एपिसोड में आ सब को देखने को मिलेगा की प्रीता बहोत ही ज्यादा कोशिश कर रही है ऋषभ को बचाने के लिए और उसे जेल से बाहर निकलने के लिए जिसमे वो पूरी तरह कामयाब भी हो जाती है और वो संदीप का पूरी तरह से खयाल रखती है ताकि उसे किसी प्रकार का चोट न पहुंचे जिससे कि संदीप सही से कोर्ट में गवाही दे दे, वहीं करन की इस शो में वापसी होने वाली है जहां की वो ऋषभ को बचाने के लिए काफी ठोस सबूत लेकर आने वाला है जिससे की ये साबित होगा कि ऋषभ पूरी तरह से बेगुनाह है, वहीं आप सब को एक और नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है जिसमे प्रीता और घर के सारे सदस्य एक ऐसा प्लान बनाते है जिससे कि संदीप से जुड़ा को सख्स पृथ्वी का मदद ना कर सके, और एक और बात सामने आती है जिसमे की शर्लिन की मां को हार्ट अटैक आ जाता है और उसे अपने मायके जाना होता है। जिसके बाद अब कहानी के अंदर और कई सारे ट्विस्ट आने वाले है। वहीं आने वाले एपिसोड में पृथ्वी में बहोत ही ज्यादा आत्मविश्वास दिखेगा और वो सोचेगा की अब वो तो बच गया लेकिन करन के आने के बाद सब कुछ बदल जायेगा। और कुंडली भाग्य के नए वाले ट्रैक में आपको दीवाली स्पेशल देखने को मिलने वाला है जिसमे की आपको काफी ज्यादा रोमांटिक सिकवंस देखने को मिलेंगे, खुशियां और पीहू की कुछ शरारतें देखने को मिलेंगी।

Leave a Comment