
कुंडली भाग्य नाटक के आने वाले एपिसोड में आपको बहोत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, आने वाले एपिसोड में प्रीता की याददाश्त चली जायेगी, आपको बता दे कि प्रीता ऋषभ को जेल से बाहर निकलने के लिए पृथ्वी को अपने कार में बेहोश कर देने के बाद और लूथरा हाउस में पृथ्वी सच्चाई सबके सामने लाने के बाद जब कोर्ट में सुनवाई होगी तब संदीप ऋषभ को बेगुनाह साबित कर देगा और कर ऋषभ को बाइजेबरी कर देगी जिस वजह से शर्लिन और लूथरा परिवार वाले काफी खुश हो जाएंगे, वहीं प्रीता पर खतरा तब आएगा जब दीवाली के दिन लूथरा हाउस में प्रीता और करण को एक होने की वजह से लूथरा हाउस में सोनाक्षी को करन को प्रीता के साथ देखकर बहोत जलस होती है, वहीं पृथ्वी की सच्चाई सबके सामने आने के वावजूद भी पृथ्वी को कृतिका की वजह से लूथरा हाउस में रहने का मौका मिल जाता है लेकिन पृथ्वी प्रीता से बदला नहीं लेगा बल्कि सोनाक्षी प्रीता को करन से अलग करने के लिए एक चाल चलेगी जहां पर सोनाक्षी अपने बाप की मदद से प्रीता को करन की जिंदगी से हटाने के लिए एक बहोत बड़ा चाल चलेगी जहां पर वो प्रीता का एक्सीडेंट का प्लान बनाएगी और उसमें सोनाक्षी का बाप उसका साथ देता है, वहीं प्रीता दिवाली वाले दिन करन पीहू के साथ दीवाली मना रही होगी तभी वो कुछ देर के लिए रास्ते पर चली जाती है और वही सोनाक्षी का बाप बहोत तेज कार से प्रीता को जोर से टक्कर मार देता है इसके बाद प्रीता का काफी भयंकर एक्सीडेंट हो जाता है जिसके बाद सोनाक्षी प्रीता को जान से मारने के लिए हथौड़ा लेकर प्रीता के सर पर बहोत तेज वार करती है जिसके बाद प्रीता बेहोश हो जाती है। वहीं दूसरी तरफ प्रीता को लूथरा हाउस में जल्दी ना आने पर सब उसे ढूंढने लगते है और दूर रोड पर उसे करन बेहोश पाता है और फिर उसे सब लोग हॉस्पिटल लेकर जाते है, प्रीता को इस हाल में देखकर सर्लिन भी बहोत दुखी होती है और वो भगवान से प्रार्थना करती है कि उसकी जान बच जाए और वहीं करीना बुआ के भी आंखों में आँशु आ जाते है वहीं सोनाक्षी हॉस्पिटल के बाहर काफी ज्यादा खुश होगी और प्रीता के मौत की कामना करेगी, वहीं डॉक्टर प्रीता का इलाज करके बाहर आता है और वो करन से कहता है कि हमने प्रीता की जान बचा ली है लेकिन अफसोस कि बात की उनकी याददास्त चली गयी है और उसे वापिस लाना बहोत मुश्किल है, आने वाले एपिसोड्स में प्रीता की याददाश्त जाने की वजह से प्रीता और करन के बीच की दूरियां बढ़ने वाली है।
Kundali bhagya today written update में बस इतना ही।