Kundali Bhagya: ऋषभ को छुड़ाने में प्रीता हुई कामयाब, लूथरा हाउस से पृथ्वी बाहर

kundali bhagya-

Kundali bhagya
kundali bhagya

कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में आपको दिखया जाएगा ऋषभ की आखिरी सुनवाई के दिन प्रीता उसको हर हाल में बेगुनाह साबित करने के लिए, संदीप को अपने प्राइवेट अस्पताल में संभाल कर रखती है ताकि पृथ्वी उसे ढूंढ ना सके और उसे कुछ नुकसान ना पहुंचा पाए और प्रीता संदीप का इलाज करवाती है जो आई उसे पृथ्वी द्वारा कराए गए एक्सीडेंट से चोटें आई होती है। वहीं दूसरी तरफ पृथ्वी संदीप को जान से मारने के लिए अपने आदमियों के साथ हर एक हॉस्पिटल में संदीप को ढूंढता है लेकिन बहोत ढूंढने के बाद भी संदीप उसे कहीं नही मिलता इसके बाद पृथ्वी बहोत ही ज्यादा परेशान हो जाता है। पृथ्वी परेसान रहता है वहीं प्रीता आ जाती है और उससे कहती है कि ऋषभ जी हर बार की तरह इस बार भी घर पर ही दीवाली मनाएंगे उसके बाद पृथ्वी को शक हो जाता है कि संदीप कहीं और नहीं बल्कि प्रीता के प्राइवेट अस्पताल में है उसके बाद पृथ्वी प्रीता के पर्सनल अस्पताल में जाकर संदीप को ढूंढने लगता है फिर उसे संदीप मिल जाता है उसके बाद वो संदीप को मारने की कोशिश करेगा और उसे धमकी देकर कहता है कल ऋषभ की अंतिम सुनवाई है और तुम वहां गलती से भी मेरे खिलाफ बयान दिए और ऋषभ बच गया तो मुझसे बुरा कोई नही होगा अभी तो मैंने तेरा एक्सीडेंट करवाया है यदि तुम कल कोर्ट में होशियारी करने की कोशिश की तो मैं तुम्हे जान से मार दूंगा। पृथ्वी ये सब बातें संदीप से कह ही रहा होता है कि वहां नर्स आ जाती है और वो प्रीता को फोन करके ये सब बातें बताती है फिर प्रीता उससे कहती है कि उस बहरूपिए को पुलिस के हवाले कर दो, लेकिन इधर पृथ्वी अपना जान बचाकर वहां से भाग जाता है। और किसी को पता भी नही चलता है की जो हॉस्पिटल में आया था वो पृथ्वी ही था लेकिन प्रीता लूथरा हाउस में देखती है तब पृथ्वी उसे नही दिखता तब वो समझ जाती है कि हॉस्पिटल में जो आदमी था वो पृथ्वी ही था। फिर सुबह जब संदीप कोर्ट में जाता है तब वो अपनी जान बचाने के लिए झूठ बोलता है लेकिन ऋषभ और प्रीता को देखकर सब सच सच बता देता है तभी संदीप का वकील कहता है मेरा क्लाइंट झूट बोल रहा है और इसके लिए ये जरूर लुथरास से पैसे लिए होंगे जिसके बाद कोर्ट संदीप की बातों को झूठ मान लेती है, जिसके बाद प्रीता कोर्ट को पृथ्वी की सच्चाई बताती है लेकिन कोई ठोस सबूत ना होने के कारण कोर्ट प्रीता की बातों को नही मानती, जिसके बाद कोर्ट जैसे ही ऋषभ को सजा सुनाने वाली होती है तभी वहां करन आ जाता है और एक रहस्यमयी सबूत दिखाकर रिसभ को बचा लेता है और पृथ्वी की सच्चाई बाहर आ जाती है। जिसके बाद परिवार वाले पृथ्वी को लूथरा हाउस से बाहर निकाल देंगे।

Leave a Comment