Kundali bhagya 3 november 2021-

कुंडली भाग्य के आज के लिखित अपडेट में,पृथ्वी को शक होने लगता है कि उसके पास को है वो कहता है मेरे कान क्यों बज रहे है बार बार मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे आस पास कोई है लेकिन कोई दिख ही नही रहा फिर वो जल्दबाजी करते हुवे संदीप के ग्लूकोज बोटल में सिरिंज की मदद से दवा भर देता है और फिर वहां से जाने लगता है तभी बाहर आने के बाद सब एहसास होता है उसकी अंगूठी यहीं कहीं गिर गयी है और वो उसे ढूंढने के लिए संदीप के कमरे में जाने लगता है वहीं दूसरी तरफ प्रीता संदीप को कहती है अगर तुम मुझे सुन सकते हो तो तुम बिल्कुल मत घबराना क्योकि वो इंजेक्शन मल्टीविटामिन का था उससे तुम्हारा कुछ नही होगा और फिर उसे यहां से दूसरे यहां ले जाती है वही दूसरी तरफ अपनी अंगूठी ढूढते हुवे पृथ्वी संदीप के कमरे में आता है फिर वो देखता है संदीप यहां से गायब है जिसके बाद वो बाहर प्रीता को देख लेता है संदीप को एम्बुलेंस में ले जाते हुवे फिर वो अपनी अंगूठी को ढूंढने लगता है जिसके बाद उसे उसकी अंगूठी मिल जाती है फिर वो सोचता है अगर प्रीता को मेरे बारे में सब कुछ पता था तो वो अब तक लुथरास को क्यों नही बताई लेकिन जो भी हो अभी तो मुझे सिर्फ संदीप को खोजना है।
वहीं दूसरी तरफ प्रीता संदीप को लेकर लूथरा हाउस आती है और यहाँ राखी मां और समीर सृस्टि की मदद से संदीप को एक कमरे में छुपा देती है जिसके बाद संदीप पर हमेशा निगरानी रखने को कहती है ताकि पृथ्वी को ये पता ना लग पाए कि संदीप यहां है। फिर बाहर दरवाजे पर पृथ्वी आता है और फिर वो संदीप को जानने के लिए प्रीता को धमकाता है।
Kundali bhagya के लिखित अपडेट में बस इतना ही।