Kundali Bhagya 29th November 2021 Written Update|कुंडली भाग्य 29 नवंबर 2021

Kundali bhagya
Kundali bhagya

कुंडली भाग्य 29 नवंबर के एपिसोड में आपको दिखाया जाएगा कि, प्रीता करन को मैसेज दिखाती है और कहती है ये देखो उन्होंने खुद कहा की एक घण्टे बाद आना अभी पार्टी चल रही है फिर करन प्रीता को वही मैसेज दिखाता है और कहता है उन्होंने कब की कहा है कि पार्टी खत्म हो चुकी है और आकर पीहू को पिक कर लो जिसके बाद प्रीता वो मैसेज देखती है और कहती है ये कैसे हो सकता है फिर कहती है पहले कोई और मौसेज आया था और उसमें बोला गया था कि पार्टी अभी चल रही है और एक घण्टे पाद आकर पीहू को पिक कर लेना, वहीं महेश अंकल कहते है इतना कंफ्यूजन किस बात का एक बार कॉल करके दोबारा पूछ लो फिर प्रीता रोमा आंटी को कॉल करती है लेकिन वो कॉल सोनाक्षी पर जा रही होती है और वो पिक नही करती वहीं करन रोमा को कॉल करता है जिसके बाद वो बताती है कि पीहू को तो कब की प्रीता ले गयी जिसके बाद सब लोग चौंक जाते है और वो लोग उनसे बात कर ही रहे होते है तभी किडनैपर का फोन आ जाता है जिसके बाद वो बताता है दरवाजे पर पीहू की फोटोज है फिर प्रीता जाकर उसे उठाती है और वो लोग पीहू की तस्वीरें देखते है जीसके बाद सब लोग परेसान हो जाते है वहीं किडनैपर करन से पैसे की डिमांड करता है, वहीं घर पर सभी लोग प्रीता को दोसी मानते है वो लोग कहते है यदि तुम सही समय पर पीहू को लेने चली जाती तब ये सब नहीं होता वहीं महेश अंकल कहते है कि अभी हम लोगों को ये सोचना है कि पीहू को वापस कैसे लाना है।
फिर करन अपने एक दोस्त को फोन करता है जो कि इन सब मे एक्सपर्ट होता है और ऐसे कई केसेस सॉल्व किये है जिसके बाद करन का दोस्त विनोद अपनी टीम के साथ करन के घर आता है जिसके बाद प्रीता उसे पूरी बात बताती है फिर वो लोग अपना पूरा सेटअप वहां फिट करते है।
वही दुसरी तरफ इन सबके पीछे सोनाक्षी का हाथ होता ताकि वो ये साबित कर सके कि प्रीता एक अच्छी मां और बहू नहीं है क्योकिं जब किडनैपर पीहू को खाना खिला रहे होते है तब को खाना नही खाती जिसके बाद वो लोग कॉल करके सोनाक्षी को बुलाते है जिसके बाद सोनाक्षी कॉल करके करन से फिरौती मांगती है जिससे ये किडनैपिंग रियल लगे।

Leave a Comment