
कुंडली भाग्य 26 नवंबर के लिखित अपडेट में, पृथ्वी जेल में शर्लिन से कहता है कि बेबी तुम मुझसे वादा करो कि तुम मेरा बदला जरूर लोगी वादा करो कि तुम उस प्रीता को घर से बाहर फेंक दोगी, और तुम उसकी जिंदगी तहस नहस कर दोगी वहीं शर्लिन भी उससे कहती है यदि तुम नहीं कहते तो भी मैं यही करती, उस प्रीता को लूथरा हाउस से क्या सबकी जिंदगी से बाहर निकाल कर फेंक दूंगी मैं तुमसे ये वादा करती हूं। वहीं दूसरी तरफ करीना बुआ राखी से पूछती है क्या हुआ भाई ठीक तो है ना वहीं राखी ऑन्टी कहती है हां वो ठीक है मैंने बता दिया कि ऋषभ कुछ दिनों के लिए बाहर गया हुआ है, वहीं प्रीता आती है चाय लेकर फिर राखी आंटी प्रीता से कहती है तुम हो सलाह दी थी वो काम कर गयी मैंने महेश जी को उनके पुचने से पहले ही बता दिया कि ऋषभ काम के सिलसिले से बाहर गया हुआ है वहीं प्रीता कहती है हां आपने अच्छा किया नहीं तो जब उनको पता चलता कि ऋषभ जी यहां नहीं है तो उनको टेंसन होती वो लोग ये सब बातें कर ही रहे होते है कि वहां पीहू आ जाती है और सब लोग उससे प्यार से बाते करने लगते है वहीं पीहू पार्टी में जाने को कहती है फिर सब लोग पार्टी के बारे में पूछते है वहीं प्रीता कहती है पीहू के क्लास में किसी बच्चे का बर्थडे है और उसी के पार्टी में जा रहे है मैं वहां पीहू को छोड़ दूंगी और जब पार्टी खत्म हो जाएगी तब मैं उसे ले आऊंगी, वहीं ये सब बातें सोनाक्षी ऊपर से सुन रही होती है और उसे बहोत बुरा लगता है फिर वो प्रीता के खिलाफ एक प्लान बनाती है।
वहीं दूसरी तरफ प्रीता पीहू को उसकी फ्रेंड के घर छोड़ती है और पीहू के फ्रेंड की मां से कहती है जब पार्टी खत्म हो तब आप मुझे कॉल कर देना और जब तक मैं ना आऊं पीहू को बाहर मत निकलने देना, वहीं प्रीता घर आती है और देखती है कि दादी माँ का घुटना दुख रहा है और वो उनके लिए गर्म पानी लाने चली जायेगी और अपना फोन कहीं भूल जाती है फिर प्रीता ले मोबाइल पर रोमा यानी पीहू की फ्रेंड की मां का फोन आता है जिसे सोनाक्षी उठाती है वहीं फोन पर रोमा कहती है कि पीहू की बर्थडे पार्टी खत्म हो गयी तुम आधे घंटे बाद उसे लेने आ सकती हो वहीं सोनाक्षी ये सब सुनकर एक प्लान बनाती है वो रोमा के नंबर को ब्लॉक कर देती है और अपने नंबर को रोमा के नाम से सेव कर देती है जिसके बाद मैसेज करती सोनाक्षी लेकिन प्रीता को लगेगा कि रोमा कर रही है वही ये सब करते हुवे शर्लिन उसे देख लेती है वहीं वो उससे पूछती तभी वहां करीना बुआ आ जाती है और वो शर्लिन से पूछती है कि तुम कहाँ गयी थी फिर वो कहती है कि मैं ऋषभ जी के फ्रेंड से मिलने गयी थी शायद उन्हें पता हो कि ऋषभ जी के साथ क्या हुआ था वहीं करीना बुआ कहती है कितना केअर करती हो तुम मेरे ऋषभ का और वो है कि तुम्हे बिना बताए ही चला गया।
वहीं दूसरी तरफ पीहू को लेने सोनाक्षी जाती है लेकिन सोनाक्षी के सामने ही पीहू को किसी ने किडनैप कर लेता है और फिर घर आती है और वो सबको बताने से डरती है।